बॉलीवुड की 5 ऐसी हाई बजट मूवीज जिन्होंने लोगों को बुरी तरह से निराश किया और फ्लॉप हो गयीं……. और हम भारतीय लोग गोरेपन को लेकर इतने ज्यादा Obsessed क्यों हैं?… दुनिया के कुछ ऐसे अजीब और खतरनाक ब्रिज जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे…. और सऊदी अरब के रेगिस्तान में बने इन ग्रीन circles का रहस्य क्या है?… जंगल में मिली कुछ ऐसी अजीब और रहस्यमई चीजे जिनके रहस्य को वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए.. बताएंगे सब कुछ बस आखिर तक बने रहो
No.11
वैसे तो बॉलीवुड में कई मूवीस आती है और चली जाती हैं पर कुछ ऐसी मूवीस होती है जिनका बजट बहुत ज्यादा होता है और लोगों को उनसे एक्सपेक्टशंस भी बहुत होती है पर वह फिल्में सभी को निराश कर देती हैं, चलिए पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताता हूं… दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का जिसका बजट 220 करोड रुपए था लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को पसंद नही आई… दूसरे नंबर पर है राधेश्याम मूवी जिसका बजट 300 करोड़ था पर लोगों ने इसे बिल्कुल पसंद नहीं किया और यह फिल्म 214 करोड़ कमा कर ही सिनेमाघर से बाहर चली गई.. इसके अलावा अक्षय कुमार की पृथ्वीराज तीसरे नंबर पर आती है जिसमें कुछ भी अच्छा नहीं था.. चौथे नंबर पर है प्रभास की साहो जो टेक्निकल माइनों से अच्छी फिल्म थी लेकिन इसकी स्टोरी को लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया और अंत में बात करते हैं आदि पुरुष की जिसने पूरे भारत को disappoint किया था
No.10
फेमस एक्ट्रेस काजोल 1995 में ऐसी दिखती थी वहीं 2023 में आज वह ऐसी दिखती हैं इन दोनों ही फोटोस में काजोल के चेहरे पर बहुत बदलाव आए मैं, वह पहले से कई गुना ज्यादा गोरी हो गई, जिससे पता चलता है कि हमारी सोसाइटी गोरेपन को लेकर कितनी ज्यादा Obsessed है , यह सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं है बल्कि पूरी सोसाइटी की है हमारी सोसाइटी में कालेपन को एक प्रॉब्लम की तरह समझा जाता है जिसका शिकार सबसे ज्यादा लड़कियां होती हैं और लड़के भी गोरेपन के लिए कई सारी क्रीम लगाते हैं जिसकी वजह से Fairness creams का मार्केट इंडिया में 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा है,
No.9
ऐसे एक्टर्स जिनका करियर डूबने वाला था लेकिन फिर उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनके करियर को बचा लिया… इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का आता है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्शन हीरो के तौर पर की थी लेकिन बाद में उनकी फिल्में चलना बंद हो गई और उनकी 16 मूवीस flop हो चुकी थी तब उन्होंने एक कॉमेडी मूवी हेरा फेरी में काम किया जो सुपरहिट हुई… संजय दत्त भी इस लिस्ट में आते हैं जिनके लिए लेट 90’s का समय बहुत खराब था इस समय इनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थी तभी इन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म मिली जो इनके कैरियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक साबित हुई… last में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करते हैं जिन्होंने 5 लगातार फिल्में फ्लॉप दीं थी फिर 2021 में शेरसाह मूवी से इन्होंने कमबैक किया,
No.8
माउंटेन क्लाइंबिंग के बारे में आप जानते होंगे लेकिन चलिए आज हम बात करते हैं इससे भी खतरनाक ice climbing की… इसमें लोग एडवेंचर के लिए जमी हुई बर्फ पर चढ़ाई करते हैं इस दौरान उनके पास कुछ खास औजार और ग्रिप वाले जूते होते हैं पर यह इतनी खतरनाक होती है कि अगर पैर फिसल गया या फिर बर्फ टूट गई तो लोगों की मौत भी हो जाती है और यह माउंटेन क्लाइंबिंग से कई गुना ज्यादा रिस्की होती है।
No.7
इंडियन घरों में जो पंखे लगे होते हैं उनमें ज्यादातर 3 blades ही होते है, पर क्यों ज्यादातर इंडियन पंखों में 3 blade’s ही होते हैं.. देखिए अमेरिका जैसे देशों में पंखों में चार से पांच blades भी होते हैं पर भारत में तीन, क्योंकि इसके पीछे कई कारण है… भारत में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है और इसीलिए तीन ब्लैड्स वाले पंखे भारत में ज्यादा होते हैं क्योंकि विज्ञान की मानें तो तीन ब्लैड्स वाले पंखे ज्यादा हवा देते हैं वहीं अमेरिका में चार से पांच ब्लैड्स वाले पंखे इसलिए होते हैं क्योंकि उनका काम रूम के वेंटिलेशन को मेंटेन करना होता है, साथ ही साथ तीन ब्लैड्स वाले पंखों का कॉस्ट भी काम पड़ता है।
No.6
अक्सर शुतुरमुर्ग जैसे जानवर को जमीन के अंदर अपने सिर को कुछ इस तरह से छुपाए हुए देखा जाता है जिसके पीछे काफी इंटरेस्टिंग वजह है.. शुतुरमुर्ग उड़ भले ही ना पाता हो लेकिन भागने के मामले में बहुत तेज होता है और दुनिया के सबसे तेज इंसान को भी यह हरा सकता है और यह लड़ाई में भी बड़े-बड़े शिकारियों को मात दे देता है पर जब बात इनके अंडो या फिर बच्चों पर आती है तो यह काफी प्रोटेक्टिव होती है ऐसे में जब कोई शिकारी इनके बच्चों या फिर अंडों पर हमला करता है तो यह उन्हें सबसे पहले जमीन में छुपाता है जिससे यह प्रतीत होता है कि डर के मारे शुतुरमुर्ग ने अपने सिर को छुपा लिया हैं।
No.5
क्या आपको पता है कि पारले जी बिस्कुट की शुरुआत भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए हुई थी… दरअसल बात 1929 की है जब मोहन दयाल चौहान ने एक पुरानी फैक्ट्री खरीदी टॉफी बनाने के लिए यह फैक्ट्री velle parle नामक जगह पर थी तो इस कंपनी का नाम भी parle पड़ गया, यह कंपनी इंडिया के स्वदेशी मूवमेंट से प्रभावित होकर बनाई गई थी मोहन दयाल जी का मानना था कि भारतीय लोगों को भारतीय कंपनी की बनाई हुई चीजें ही खानी चाहिए उस समय मार्केट में सारी विदेशी बिस्कुट बनाने वाली कंपनियां फेमस थी इसलिए उन्होंने 1939 में पारले ग्लूकोस बिस्किट लॉन्च किया जो भारतीय लोगों के टेस्ट के हिसाब से बनाया गया था, इसके बाद पारले जी को काफी पसंद किया गया और यहीं से पारले की कहानी शुरू हुई.
No.4
सऊदी के रेगिस्तान में बने इन हरे-भरे गोलों को देखो जो बहुत अजीब लगते हैं पर क्या आपको पता है कि इन्हीं green circle’s में सऊदी arab अब टेक्नोलॉजी की मदद से खेती कर रहा है… सऊदी अरब की बंजर जमीन को भी अब उपजाऊ बनाया जा चुका है इन गोलों में बहुत बढ़िया तरीके से टेक्नोलॉजी की मदद से खेती की जाती है और पानी भी बहुत सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है यहां जो पानी होता है वह समुद्र से फिल्टर करके लाया जाता है
No.3
चंद्रयान-3 को लॉन्च करने के बाद भारत अब समुद्र में भी एक मिशन लॉन्च करने वाला है… भारत की तरफ से समुद्रयान मिशन जल्द ही लांच होने वाला है जिसके बारे में चलिए अब हम आपको बताते मैं… आपको टाइटन सबमरीन के बारे में पता होगा जो समुद्र के 4000 किलोमीटर नीचे गई पर वापस ना आ सकी, लेकिन भारत की तरफ से लांच किया जाने वाले समुद्रयान मिशन में जो पनडुब्बी जा रही है वो 6000 किलोमीटर नीचे जाएगी इस पनडुब्बी का नाम मत्स्य 6000 है जो 477 करोड रुपए में बनाई गई है और इसका काम समुद्र के नीचे खनिज ढूंढने का होगा और यह टाइटन सबमरीन से काफी ज्यादा मजबूत हैं।
No.2
दुनिया के कुछ ऐसे ब्रिज जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे… सबसे पहले बात करते हैं Falkirk Wheel की जो इंसानों के लिए नहीं बल्कि समुद्री जहाज के लिए बनाया गया है इससे समुद्री जहाज को उठाया जाता है.. इसके बाद बात करते हैं चीन के डेथ ब्रिज की जिस पर चलना मौत को दावत देने जैसा है एक सेफ्टी बेल्ट के साथ इतने खतरनाक ब्रिज पर चलना होता है जो खतरे से खाली नहीं, gateshead millennium bridge भी काफी अजीब है जो इंग्लैंड में है इसकी डिजाइन सबसे अनोखी है और कोई जहाज इसके पास से गुजरता है तो इसे 40 डिग्री तक घुमा दिया जाता हैं।
No.1
जंगल में मिली कुछ ऐसी mysterious चीजें जिन्हें वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाये… दोस्तों एक इंसान जब कनाडा के जंगलों से गुजर रहा था तो उसे सांस लेती जमीन दिखी जिसे आप वीडियो में भी देख सकते हो, यह जमीन इस तरह से सांस कैसे ले रही थी इसके बारे में वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा सके. इसके अलावा 2019 में अमेजॉन के जंगलों में बीचों बीच एक मरी हुई विशालकाय शार्क मिली पर जंगल में यह शार्क कैसे पहुंची इसका पता विज्ञानिक नहीं लगा सके और आज कम यह mystery बनी हुई है कि यह shark जंगल पहुंची तो पहुंची कैसे,
उम्मीद है आपको आज की ये वीडियो पसंद आई होगी, अगर हां, तो इस वीडियो को लाइक करें, और अपना पसंदीदा फैक्ट कमेंट करे…और वीडियो को शेयर जरूर करे आपका एक शेयर हमे मोटीवेट करता है ऐसी ही और Videos बनाने के लिए …धन्यवाद