हर देश ये ख्वाब देखता है कि वो बहुत तेजी से तरक्की करें और इस मामले में बाकी सभी देशों को पीछे छोड़ दे, लेकिन पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसका ख्वाब है कि वो इंडिया से बराबरी करे और इंडिया से किसी तरह आगे निकल जाए हालांकि ये सिर्फ एक ख्वाब ही है, क्योंकि हकीकत में ऐसा हो पाना तकरीबन नामुमकिन है, क्योंकि आप किसी भी फील्ड में देख लीजिए पाकिस्तान हर जगह इंडिया से पीछे ही है हालांकि बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री से काफी बड़ी है और पाकिस्तान के एक्टर और एक्ट्रेस को इंडिया के एक्टर और एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा पैसा मिलता है। तो आपकी इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए ये कमाल की वीडियो लेकर आए हैं जिसमें हम आपको detail में बताने वाले हैं कि इंडियन एक्टर और एक्ट्रेस पाकिस्तान के एक्टर और एक्ट्रेस से कितना ज्यादा आगे हैं और इस बात का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के ज्यादातर सिनेमाघर अपनी कमाई बॉलीवुड फिल्मों के ज़रिए ही करते हैं, क्योंकि वहां बॉलीवुड फिल्म पाकिस्तान की फिल्मों से ज्यादा देखी जाती हैं तो आईए इस वीडियो में इसी के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं।
नंबर 1 – सलमान खान और फवाद खान
तो सबसे पहले बात करते हैं इंडिया और पाकिस्तान के सबसे हाईएस्ट पैड एक्टर की जी हां जिस तरह से सलमान खान इंडिया के सबसे हाईएस्ट पैड एक्टर की list में आते है ठीक उसी तरह पाकिस्तान के सबसे हाईएस्ट पैड एक्टर की लिस्ट में फवाद खान का नाम आता है, लेकिन जब आप इन दोनों की फीस के बारे में सुनेंगे तो आपके सामने खुद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। दरअसल सलमान खान एक फिल्म को करने के लिए 60 से 70 करोड़ की फीस लेते हैं यानी पूरी फिल्म का तकरीबन आधा बजट इन की फीस में जाता है वही फवाद खान की बात करें जो पाकिस्तान के highest paid एक्टर है वो एक फिल्म के एक से दो करोड़ रूपए लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ के आसपास है जब की बात करें सलमान भाई की तो उनकी कुल संपत्ति 2255 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है इससे आप काफी हद तक समझ गए होंगे कि इंडिया के एक्टर और पाकिस्तान के एक्टर में कितना फर्क है।
इसके अलावा आपने फवाद खान को बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करते हुए देखा होगा इससे ये बात भी साफ नजर आती है कि उन्हें पाकिस्तान में काम करने के अच्छे पैसे नहीं मिल रहे इसलिए वो बॉलीवुड की फिल्में करना पसंद कर रहे है हालांकि जब से इंडिया के लोग पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं तब से फवाद खान किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन सुनने में आया है वो बहुत जल्द बॉलीवुड की फिल्मों में एक बार फिर नजर आ सकते हैं।
नंबर 2 – शाहरुख खान और शान शाहिद
पाकिस्तान में शान शाहिद को पाकिस्तान का शाहरुख खान कहा जाता है, लेकिन शाहरुख खान तो सिर्फ एक ही है जो इंडिया में रहता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और वही उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो वो तकरीबन 5000 करोड से भी ज्यादा की है। चलिए अब जान लेते हैं कि पाकिस्तान के शाहरुख खान यानि शान शाहिद अपनी फिल्मों से कितना कमाते हैं?
दरअसल शान शाहिद एक फिल्म करने के लिए महज़ ₹50 लाख लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति 5 से 10 करोड़ के बीच में है तो अगर आपको कभी कोई पाकिस्तानी ये कहे कि हमारे यहां भी शाहरुख खान जैसा एक एक्टर है तो आप उसके ऊपर जोर से हंसने के सिवा कुछ नहीं कर सकते।
नंबर 3 – आमिर खान और फहद मुस्तफा
आमिर खान को इंडिया में Mr perfectionist के नाम से भी जाना जाता है, ये क्योंकि अपनी फिल्म को बनाने में काफी लंबा वक्त तो लेते हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज होती है तो उनके चाहने वालों को वो फिल्में बहुत पसंद आती है हालांकि फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट तो नहीं रही, लेकिन फिर भी इससे आमिर खान की popularity में कोई कमी नहीं आई और पूरी दुनिया भर में इस फिल्म को देखा भी गया और शायद यही वजह है कि आमिर खान आज एक फिल्म को करने के लिए तकरीबन 50 करोड़ चार्ज करते हैं और उनकी आज कुल संपत्ति दो हजार करोड़ से भी ज्यादा कीहै।
वही बात करें पाकिस्तान के एक्टर फहद मुस्तफा की तो उन्होंने एक गेम show जीता था जिसका नाम था “जीतो पाकिस्तान” इस शो को जीतने के बाद उन्हें काफी पब्लिसिटी मिली थी और उन्हें फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला था, आपको बता दें कि जहां आमिर खान एक फिल्म को करने के लिए 50 करोड़ लेते हैं वहीं फहद मुस्तफा एक फिल्म के लिए 35 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं और उनकी कुल संपत्ति सिर्फ 5 से 10 करोड़ के बीच में है यानी इस तरह से अगर फाहद मुस्तफा जिंदगी भर भी पैसा कमाते हैं तो फिर भी वो आमिर खान से आगे नहीं निकल पाएंगे।
नंबर 4 – अक्षय कुमार और फिरोज खान
जितने दिनों में पाकिस्तान में फिल्म के लिए बजट तैयार किया जाता होगा उतने में अक्षय कुमार एक फिल्म बनाकर तैयार कर देते हैं और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित होती है और शायद यही वजह है की आज के समय में अक्षय कुमार एक film करने के लिए तकरीबन 60 करोड़ चार्ज करते हैं हालांकि ये फिल्म के बजट पर भी निर्भर करता है अगर फिल्म का बजट ज्यादा है तो अक्षय कुमार एक फिल्म का 100 करोड़ से ज्यादा भी लेते हैं, लेकिन अगर बजट कम है तो वो 60 करोड़ में भी फिल्म करने को तैयार हो जाते हैं और उनकी कुल संपत्ति आज के समय में तकरीबन 2304 करोड़ से भी ज्यादा की है और ये पैसा उन्होंने फिल्म के अलावा add shoot करके और event में perform करके कमाया है.
वहीं बात करें पाकिस्तान के एक्टर फिरोज खान की तो वो एक फिल्म को करने के लिए तकरीबन 25 से ₹30 लाख चार्ज करते हैं यानी फिरोज खान जितना पैसा 10 फिल्म करके भी नहीं कमा पाते उतना पैसा अक्षय कुमार एक फिल्म में ही कमा लेते हैं और यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्म industry पाकिस्तान की फिल्म industry से कई गुना आगे है।
नंबर 5 – रणबीर कपूर और हमजा अली अब्बासी
बॉलीवुड में अक्सर star kid के बारे में बुरा भला कहा जाता है, लेकिन रणबीर कपूर एक ऐसे स्टार्किड हैं जिनके बारे में आज तक किसी ने भी कोई controversy नहीं की है, क्योंकि उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि आप इनके स्टार्किड होने के बावजूद भी इन्हे except कर सकते हैं आप इन्हे किसी भी तरह के रोल में डाल दीजिए ये अपना best देते हैं और रॉकस्टार जैसी फिल्म इस बात का जीता जागता सबूत भी है और शायद यही वजह है कि रणबीर कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में गिने जाते हैं और वो एक फिल्म को शूट करने के लिए तकरीबन 20 से 30 करोड़ चार्ज करते हैं हालांकि ये फिल्म के बजट पर भी depend करता है, लेकिन बात करें अगर पाकिस्तान के हम्ज़ा अली अब्बासी की जिनकी फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में रणबीर कपूर के जैसी ही है वो एक फिल्म को करने के लिए तकरीबन 50 लाख लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 8 मिलियन डॉलर की है, लेकिन वही बात करें रणबीर कपूर की कुल संपत्ति की तो उनके पास आज 345 करोड से भी ज्यादा की संपत्ति मौजूद है और ये नंबर और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे आप काफी हद तक समझ चुके होंगे कि रणबीर कपूर जो बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी के मुकाबले में कम पैसे लेते हैं वो भी पाकिस्तान के सबसे हाईएस्ट पैड अभिनेताओं से ज्यादा है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह से हम लोग बॉलीवुड की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं ठीक ऐसे ही पाकिस्तान के लोग भी Bollywood फिल्मो का इंतज़ार करते हैं और जब वहां कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है तो उसे काफी अच्छा response दिया जाता है और सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार के चाहने वाले इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी है और वहां के लोग हिंदी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और शायद यही वजह है कि बॉलीवुड की कोई भी फिल्म जब रिलीज होती है तो वो पूरी दुनिया भर में कमाई करती है, क्योंकि हमारे यहां के सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया भर में है और यहीं पाकिस्तान हमसे पीछे रह जाता है पाकिस्तान के एक्टर पाकिस्तान में तो नाम कमाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाहर उन्हें कोई जानता भी नहीं है और कई बार वहां के सिनेमाघरों को प्रॉफिट कमाने के लिए बॉलीवुड फिल्मों को लगाना पड़ता है ताकि वो थोड़ा पैसा कमा सकें।
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं इस वीडियो को देखने के बाद आप ये तो समझ गए होंगे कि पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में और इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में जमीन आसमान का फर्क है और ये फर्क इतना बड़ा है कि ये कभी मिट नहीं सकता, क्योंकि जहां पाकिस्तान की पूरी फिल्म को बनाने में 50 करोड़ लगते हैं वही हमारे यहां के बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक फिल्म के लिए 50 करोड अपनी फीस ले लेते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के एक्टर और एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे बॉलीवुड में काम करना शुरू कर रहे हैं इससे भी आप समझ सकते हैं कि पाकिस्तान के एक्टर और एक्ट्रेस को पाकिस्तान के अंदर ज्यादा पैसे नहीं मिल रहे हैं। तो अगर वीडियो में दी गई जानकारी आपको पसंद आई और वीडियो के जरिए कुछ जानने का मौका मिला तो इसे लाइक करें और जाते-जाते चैनल को सब्सक्राइब जरूर करते हैं ताकि हम आपके लिए इस तरह की वीडियो लाते रहे।