शेर जंगल का राजा होता है, ये हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, जिस वजह से हमने शेर के बारे में ऐसी image बना ली है, जिसमें शेर ऐसा जानवर है जिससे कोई दूसरा जानवर पंगे नहीं ले सकता लेकिन क्या यही सच है? नहीं जिस तरह किसी देश के राजा के कई दुश्मन होते है उसी तरह जंगल की दुनिया में भी शेर के कई दुश्मन है जो शेर से पंगा लेने की हिम्मत भी रखते है और उसको मौत के घाट भी उतार सकते हैं ऐसे ही 10 जानवरों के बारे में आज आप इस video में भी देखेंगे तो हो जाइए तैयार जंगल के राजा की मौत का गवाह बनने के लिए

10 Giraffe

सभी जानते हैं कि जिराफ सबसे लंबा जानवर है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये लंबा और सीधा दिखने वाला जानवर शेर की जान ले सकता है जिराफ के पास यूं तो लंबे सींग या फिर शिकार करने के लिए मज़बूत जबड़े नहीं होते, लेकिन इनके पास लंबी गर्दन होती है जो इनके लिए पहचान भी है और हथियार भी …..जिराफ कि गर्दन इतनी powerful होती है कि अगर यह ज़ोर से घुमाकर शेर को मार दे तो शेर उठने लायक नहीं बचेगा गर्दन के अलावा जिराफ के पैर भी कमाल का काम करते हैं जब कोई शेर जिराफ के आस पास भटकता है तो ये उसको पैरों से मारना शुरू कर देते हैं जैसे शेर नही कोई football हो और तो और जिराफ़ का वज़न भी शेर से लगभग तीन गुना ज़्यादा होता है तो अगर जिराफ़ शेर पर बैठ भी गया ना तो शेर ज़मीन से ऐसे चिपक जाएगा जिसको निकालना मुश्किल होगा कुल मिलाकर जिराफ़ के लिए शेर को मारना आसान काम है बस एक दो बार गर्दन हिलानी है और दो तीन बढ़िया kick मारनी है शेर का काम, तमाम

9 Hippo

कई बार आपने videos में hippo के ऊपर पक्षियों को बैठे देखा होगा जिसको देखकर लगता है कि इतने आलसी होते हैं कि पक्षियों को अपनी पीठ से उड़ाने की भी मेहनत नहीं करना चाहते बस खा कर आराम करना ही इनके जीवन का लक्ष्य लगता है लेकिन जो जैसा दिखता है वैसा ही हो ये ज़रूरी तो नहीं उसी तरह hippo को भी आलसी मत समझना। Africa के जंगलों में इस जानवर को सबसे ताकतवर माना जाता है जो हर साल कई जानवरों को मौत के घाट उतारता है Hippo वज़न में शेर से ज़्यादा होता है ये तो बताने की ज़रूरत है नहीं, लेकिन आपको ये ज़रूर बता दें कि ये भारी वज़न के बाद भी तीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से शेर को खदेड़ सकता है, इनके दांत इतने मज़बूत होते हैं कि ये शेर जैसे जानवर की हड्डियों को तोड़ सकते हैं, तभी तो शेर को आपने hippo पर हमला करते हुए कम ही देखा होगा।

8 wild Buffalo

 अगर कोई अकेला शेर किसी जंगली भैंसे से भिड़ जाए तो समझ जाना की वो दिन उस शेर का आखिरी दिन होगा और वैसे ही एक भैंस पे बैठ कर यमराज शेर को receive करने के लिए पहुंचने वाले है। जंगली भैंसे का वज़न, शेर के वज़न से करीब चार गुना ज़्यादा होता है और इनके सींग इतने मज़बूत होते हैं कि ये शेर को तो हवा में किसी तिनके की तरह उछाल सकते हैं और ये तो शायद आप जानते ही होंगे कि जंगली भैंसे की चमडी कितनी मोटी होती है तो शेर के लिए इस मोटी चमड़ी को फाड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है आपने भी कई बार videos में देखा होगा कि शेर झुंड में जंगली भैंसे पर attack करते हैं इसके पीछे एक और reason यह भी होता है कि जंगली भैंसों में unity काफी अच्छी होती है अगर इनका एक साथी परेशानी में होता है तो पूरा का पूरा झुंड उसको बचाने के लिए पहुंच जाता है।

7 Gorilla

शेर को मारने वाली list में gorilla का नाम सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे कि यह कैसे possible है? लेकिन जनाब ये tried and tested है कि gorilla शेर की मौत का कारण बन सकता है, आपने notice किया होगा कि शेर ज़्यादातर या तो पैर पर या फिर गर्दन पर attack करते हैं, लेकिन इनकी ये technique gorilla पर काम नहीं आती क्यों? क्योंकि ऊपर वाले ने gorilla को मज़बूत और मोटी गर्दन वाला बनाया है अगर कोई शेर ने इन पर हमला करने की हिम्मत भी करता है तो ये अपने king kong वाले ताकतवर हाथों से ऐसा पंच मारते है कि शेर को अपनी दादी, नानी सब याद आ जाती है Gorilla के आगे शेर तो क्या? किसी भी जानवर का टिकना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि दूसरे जानवरों के पास तो सिर्फ ताकत ही होती है लेकिन इनके पास ताकत के साथ साथ अक्ल भी है जो जंग को जीतने के लिए कहीं ना कहीं matter करती ही है।

6 Elephant

जब hippo शेर को हरा सकता है तो हाथी के लिए तो ये game खेलकर time pass करने जैसा है हाथी इतने ताकतवर होते हैं कि ये बड़े से बड़े पेड़ को उखाड़ कर फ़ेंक सकते है इनके पैरों में इतनी ताकत होती है कि अगर कोई जानवर इसके पैरों के नीचे आ जाए तो वो तो गया समझो हाथी पर हमला करना suicide करने जैसा है ये जंगली भैंसे को भी लड़ाई में हरा सकते हैं जो थोड़ी देर पहले इसी video में शेर को हवा में उड़ा रहे थे जब हाथी शेर को मारने वाले जानवर को हरा सकते हैं तो शेर को मारना इनके लिए कौन सी बड़ी बात है अगर कभी किसी शेर की भूख से बुद्धि फिर जाए और वह हाथी पर हमला भी कर दे तो कभी आगे से हमला नहीं करेगा हमेशा पैर पर हमला करेगा क्योंकि यह किसी भी जानवर के बस की नहीं है कि वो हाथी के दो बड़े दांतों और सूंड से बच जाए।

5 Zebra

सफेद और काले stripes वाले जेब्रा को हम सीधे साधे और अच्छे घर के बच्चे मानते हैं, लेकिन जब यमराज के रूप में शेर इनका पीछा करता है, तो ये सीधे बच्चे भी गली के गुंडे बन जाते हैं Zeebra शेर का 1 of the favorite शिकार है, लेकिन इनका शिकार करना शेर के लिए इतना भी आसान नहीं होता, जितना दिखता है इस शिकार को पाने के लिए कई बार या तो शेर को ज़िंदगी भर की चोट झेलनी पड़ती है या फिर मौत को गले लगाना पड़ता है जब शेर zebra का पीछा करता है तो zebra अपनी पिछली टांगों से शेर पर हमला करते हुए आगे जाता है Zebra जब 65  किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से ज़ोरदार हमला है तो वो चोट कितनी तेज लगती होगी इसका अंदाज़ा भी हम नहीं लगा सकते हैं।

4.Tiger

आप शायद सोच रहे होंगे कि शेर और बाघ को appearance के अलावा एक जैसे ही होते होंगे फिर बाघ शेर को कैसे मार सकता है? आपका सोचना बिल्कुल सही है लेकिन appearance के अलावा दोनों में और भी बहुत कुछ अलग है जैसे tiger अपने शिकार के लिए किसी भी जानवर को हरा सकता है यहां किसी भी जानवर से हमारा मतलब जंगली भैंसे से है.जी हाँ, शेर जंगली भैंसे से नहीं जीत सकता, लेकिन बाघ में वो काबिलियत है अगर शेर और बाघ  की लड़ाई करा दी जाए, तो बाघ शेर को धूल चटा कर बाजी मार जाता है अगर पुराने समय की बात करें तो कई राजा lion और टाइगर को पालते थे और इनको कई दिनों तक भूखा रखते थे ताकि जब दोनों के बीच में लड़ाई कराई जाए तो दो भूखे जानवर शिकार को देखकर पूरी जान लगा कर लड़े ऐसे मुकाबलों में ज़्यादा तर यही देखा जाता था कि tiger ही जीतते थे।

3  Grizzly Bear

अगर शेर और ग्रिजली बीयर की बात करे तो दोनों एक दूसरे को कमाल की टक्कर देते है, अगर दोनों को compare करे तो ग्रिज्ली बीयर वज़न और लम्बाई में शेर से ज़्यादा होते हैं लेकिन शेर की muscles ज़्यादा strong होती है इसके अलावा, ग्रिजली बीयर के पंजे भी शेर से ज़्यादा लंबे होते हैं जो शेर को अगर पड़ जाए तो अच्छी खासी चोट दे सकते है ग्रिजली bear का शरीर मोटा होता है और इनकी body पर बहुत सारे बाल होते हैं जो शेर की मार से इनको बचा लेते हैं वैसे तो शेर ग्रिजली बीयर से ज़्यादा अच्छा hunter और fighter होता है, लेकिन ग्रिजली बीयर का size शेर की इन खूबियों के आगे बड़ा advantage बन जाता है किसी बड़े और ज़्यादा ताकत वाले जानवर पर एक बार अगर शेर का हमला नाकामयाब हो जाए, तो शेर का the end होना लगभग तय हो जाता है।

2. Crocodile

Saltwater crocodile (Crocodylus porosus) worlds largest living reptile, cooling himself with open mouth, Darwin, Northern Territory, Australia (Saltwater crocodile (Crocodylus porosus) worlds largest living reptile, cooling himself with open mouth, Da

पानी में रहने वाला सबसे खतरनाक जानवर भी जंगल के राजा को शिकस्त दे सकता है और देता भी है जब भी शेर तालाब के पास पानी पीने पहुंचते हैं तो मगरमच्छ उन पर झपट पड़ते हैं मगरमच्छ के मज़बूत जबड़े किसी भी जानवर को अगर एक बार पकड़ लेते हैं फिर उस जानवर का बचकर जाना मुमकिन नहीं होता….फिर चाहे वो शेर ही क्यों ना हो मगरमच्छ तो आसानी से अकेले एक शेर का शिकार कर सकता है लेकिन शेर अकेले मगरमच्छ का शिकार नहीं कर सकता क्योंकि मगरमच्छ की चमड़ी कांटेदार और मोटी होती है वैसे तो शेर मगरमच्छ पर हमला कम ही करता है लेकिन अगर ये  मगरमच्छ पर हमला करने पहुंच भी जाए तो कई बार ये खुद ही शिकार बन जाते हैं पानी में रहते हुए तो मगरमच्छ strong है ही, ज़मीन पर भी ये शेर को हरा सकते हैं, हाँ पानी में शेर के पास बचने का option कम होता है, लेकिन ज़मीन पर ही अपनी जान बचाकर mummy mummy करके भाग सकते हैं

1. Crested Porcupine

अब इस list में जिस जानवर की एंट्री होने जा रही है वह बहुत unexpected है शेर इनको छोटा जानवर समझकर इन पर हमला तो कर देता है, लेकिन उसके बाद जो बेचारे जंगल के राजा का हाल होता है वो बताया नहीं जा सकता। Crested Porcupine की body पर कांटे होते है जो करीब 14 इंच तक लंबे होते हैं इन कांटो का इस्तेमाल Crested Porcupine  मुसीबत के समय में करते हैं जब भी इनको खतरा महसूस होता है ये अपने कांटो को दुश्मन के शरीर में चुभा देते हैं Crested Porcupine के लिए ये दुश्मन शेर, चीता कोई दूसरा जानवर या फिर इंसान भी हो सकता लगता है इनके कांटे अगर एक बार किसी की body में चले गए तो उनको निकाला नहीं जा सकता और यह जिसको भी चुभते हैं उसको unbearable pain होता है और कई बार मौत भी हो जाती है शेर इनको छोटा जानवर समझकर इन पर हमला तो कर देता है, लेकिन उसके बाद जो बेचारे जंगल के राजा का जो हाल होता है वो बताया नहीं जा सकता….

शेर जंगल का राजा है तो क्या उसको बैठे बिठाए शिकार थोड़े ना मिल जाएंगे ? ये जंगल है, यहाँ भूख मिटाने के लिए मैदान में उतरना ही पड़ता है जब एक बार मैदान में उतर गए फिर दूसरे जानवरों का सामना भी करना पड़ता है कोई खुद से थोड़ी न आकर कहेगा लो, हमें खालो, लेकिन कई बार शेर गलत शिकार चुन लेते हैं जो इनको मौत के दरवाज़े पर खड़ा कर देता है आपका इसके बारे में क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताए। वीडियो को लाइक करके अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें

Link – https://youtu.be/7slfxB4Sf10

Link – https://youtu.be/sUDXcMDwhos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *