भारत का एक ऐसा राज्य जिसके बारे में खुद भारतीय लोग नही जानते इस राज्य को लेकर हम भारतीयों के मन में अलग-अलग अफवाहे फैली हुई है , किसी को लगता है कि यहाँ के लोग कुत्तो को खाते है तो कोई इन्हें देखकर कहता है की ये लोग तो चाइनीज है , इस राज्य को भारत का सबसे खतरनाक राज्य क्यों कहा जाता है और यहाँ के बाजार में सबसे ज्यादा अजीब गरीब सामान देखने को मिलता है

क्या आप जानते हैं कि नागालैंड भारत का एक ऐसा हिस्सा है जो क्षेत्रफल के मामले में 25वे नंबर पर आता है हालांकि नागालैंड को हम सभी लोग वहाँ रहने वाले आदिवासी लोग और घने जंगलों की वजह से पहचानते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नागालैंड के अंदर 100 से भी ज्यादा जनजातियां रहती हैं और इन जातियों की मान्यताएं और उनकी संस्कृति एक दूसरे से बिल्कुल अलग है तो आइए आज की इस वीडियो में नागालैंड के पांच ऐसी सिटी और town के बारे में जानते हैं जिनकी खूबसूरती के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 नंबर 5 – Wokha Town

 नागालैंड का एक खूबसूरत शहर wokha टाउन के बारे में हो सकता है आप में से ज़्यादातर लोगो ने आज पहली बार सुना हो दरअसल ये town नागालैंड की राजधानी कोहिमा से तकरीबन 75 किलोमीटर की दूरी पर है हालांकि ये नागालैंड का एक छोटा सा town है जहां रहने वाले लोगों की आबादी तकरीबन 35000 के आसपास है……कहा जाता है कि इस शहर को सबसे पहले नागालैंड में रहने वाली ही एक जाति लोथा नागाव ने इसे बसाया था, हालांकि ऐसा कहा जाता है कि नागालैंड में आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है और ये लोग बाहर के लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते, लेकिन नागालैंड के ओखा टाउन की बात की जाए तो यहां रहने वाला हर इंसान आपसे बहुत प्यार से बात करेगा और अगर आप टूरिस्ट के तौर पर इस टाउन में घूमने जाएंगे तो यहां के लोग आपको बहुत ज्यादा इज्जत भी देंगे और आपके सफर को आसान करने के लिए आपकी मदद भी करेंगे, वहीं wokha टाउन के मौसम की बात की जाए तो यहां आमतौर पर मौसम काफी ठंडा रहता है और अगर आप इस जगह घूमने के इरादे से जा रहे हैं तो इस बात को आपको काफी खास ध्यान रखना पड़ेगा।

 नंबर 4 kohima

 नागालैंड की राजधानी कोहिमा को आज से कुछ सालों पहले KEWHINA के नाम से जाना जाता था और इस जगह का नाम यहां पाए जाने वाले खूबसूरत फूल जिन्हें वहां के लोग KEWI कहकर बुलाते थे उसी से पड़ा था, इंटरेस्टिंग बात ये है कि जब अंग्रेज यहां पर आए और उन्हें पता लगा कि इस जगह का नाम kewhima है तो उन लोगों से ये नाम प्रोनाउंस ही नहीं किया जाता था जिसकी वजह से अंग्रेजों ने यहां का नाम बदलकर kohima कर दिया, लेकिन आज कोहिमा को नागालैंड का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है हालांकि आपको ये भी बता दें कि ये जगह आमतौर पर काफी ठंडी रहती है और दिसंबर से लेकर फरवरी के महीने में तो यहां टेंपरेचर माइनस में भी चला जाता है और अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है तो ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी, क्योंकि कोहिमा से थोड़ी दूरी पर duzuko valley है जहां से आपको बादल इतने नजदीक लगेंगे की मानो आप बादल के ऊपर ही खड़े हो…. इसलिए कभी मौका मिले तो नागालैंड के इस खूबसूरत शहर में जाइएगा जरूर, बात की जाए इस खूबसूरत शहर की कुल आबादी की तो आज के वक्त में यहां रहने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 3 लाख के आसपास है।

नंबर 3 – tuensang town

 नागालैंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में मौजूद tuensang town दिखने में बेहद खूबसूरत है, क्योंकि ये पूरा Town पहाड़ों के बीच में बसाया गया है और यही वजह है कि जब आप पहली बार इस टाउन में जाएंगे तो आपको पहाड़ों के ऊपर भी घर बने हुए दिखाई देंगे और सिर्फ घर ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल जैसी चीज भी पहाड़ के ऊपर बनाई गई है जो दिखने में बहुत खूबसूरत नजर आती हैं हालांकि इस town के कल्चर की बात की जाए तो इस टाउन के ज्यादातर लोग अपने पैरों में एक कड़ा पहने हुए नजर आएंगी, दरअसल इसके पीछे वजह ये है कि ऐसा कहा जाता है कि कई सालों पहले जब नागालैंड इतना ज्यादा डेवलप नहीं हुआ था और यहां आदिवासी लोगों की संख्या बहुत ज्यादा थी तो लोग अपने पैरों में कड़ा पहना करते थे ताकि वो लोग पेड़ पर आसानी से चढ़ सके और धीरे धीरे ये उनका कल्चर बन गया और आज भी नागालैंड और tuensang town में रहने वाले ज़्यादातर लोग अपने पेरो में कड़ा पहनते है। इसके अलावा पहनावे की बात की जाए तो आपको इस टाउन में ही नहीं बल्कि आपके पूरे नागालैंड में ज्यादातर लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए ही नजर आएंगे और ज्यादातर लोग आपको एक रंगीन चादर लपेटे हुए जरूर देखेंगे। पापुलेशन की बात की जाए तो इस टाउन की पापुलेशन आज के वक्त में तकरीबन 37000 के आसपास है।

नंबर 2 – mokochung city

 नागालैंड के मोकोचंग सिटी के बारे में बात की जाए तो ये शहर 16 भागों में जरूर बटा हुआ है, लेकिन उसके बावजूद इस शहर की खूबसूरती देखने लायक है और अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी इस शहर को काफी जरूरी माना जाता है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से यहां पर टूरिस्ट की संख्या भी तेजी से बड़ी है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि यहां अलग-अलग टाइप के लोग अपने कल्चर को प्रमोट करने के लिए हर फेस्टिवल को बड़े धूमधाम से बनाते हैं और इनका फेस्टिवल मनाने का तरीका बहुत अलग है और ये बाहर के टूरिस्ट को बहुत ज्यादा पसंद आता है, इसके अलावा इस शहर में मौजूद दिखू नदी भी बहुत ज्यादा फेमस है जहां अक्सर टूरिस्ट पिकनिक स्पॉट की तरह यहां अपना टाइम बिताते हैं, क्योंकि ये जगह बहुत ज्यादा शांत है और अगर आपको नेचर से थोड़ा बहुत भी प्यार है तो यकीनन ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी…….हालांकि ये नदी इस टाउन के किसानों के लिए किसी वरदान से कम भी नहीं है, क्योंकि यहां के किसानों के लिए खेतो तक पानी पहुंचाने का सिर्फ यही एक जरिया है और इतना ही नहीं बल्कि इस नदी में 12 महीने मछली पाई जाती है जिनका इस्तेमाल मछुआरे करते हैं और इससे उन्हें थोड़ा पैसा कमाने का भी मौका मिल जाता है,….बात की जाए पापुलेशन की तो यहां रहने वाले लोगों की कुल आबादी आज के वक्त में तकरीबन 42000 के आसपास है।

नंबर 1 – dimapur

 असम बॉर्डर से थोड़ी दूरी पर मौजूद दीमापुर शहर को नागालैंड का सबसे बड़ा शहर माना जाता है और ये भी कहा जाता है कि नागालैंड के बाकी के शहरों से ये शहर बिल्कुल अलग है, क्योंकि हो सकता है आपको पता हो कि अगर इंडिया से कोई नागालैंड जाता है तो उसे इनर लाइन परमिशन लेनी पड़ती है, लेकिन नागालैंड में दीमापुर नाम की ये जगह ऐसी है जहां पर आपको किसी भी तरह के परमिट की जरूरत नहीं पड़ती है और बिना किसी रोक-टोक के दिमापुर की खूबसूरत वादियों को आप देख सकते हैं, क्योंकि जो सभी फैसिलिटी आपको एक बड़े शहर में देखने को मिलती है वो सभी आपको दीमापुर में भी आसानी से देखने को मिल जाएगी, यहां बड़े-बड़े शोरूम से लेकर बाहर से आने वाले टूरिस्ट के कंफर्ट का भी काफी ध्यान रखा जाता है, हालांकि इस शहर में 45% रहने वाले लोग क्रिश्चियन धर्म मानते हैं जबकि 41% लोग ऐसे हैं जो हिंदुइज्म को फॉलो करते हैं और दीमापुर में 11% मुस्लिम और जैन धर्म मानने वाले लोग रहते है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये सभी लोग ज्यादातर nagamese लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं जो नागालैंड के रहने वाले लोगों की मूल भाषा है। बात की जाए यहां की पापुलेशन की तो दीमापुर में रहने वाले लोगों की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा कि है।

 तो दोस्तों फिलहाल वीडियो में सिर्फ इतना ही हम उम्मीद करते हैं इस वीडियो के जरिए आपको नागालैंड के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला होगा हालांकि अगर आपको अभी तक ऐसा लगता आ रहा था कि नागालैंड एक खतरनाक जगह है और यहां के लोग बहुत ज्यादा बुरे होते हैं तो ये वीडियो देखने के बाद आपके मन से ये गलतफहमी भी दूर हो गई होगी, क्योंकि नागालैंड में रहने वाले आज के समय के ज्यादातर लोग काफी साफ दिल के हैं और वो लोगों से भी बहुत इज्जत से बात करते हैं बल्कि नागालैंड के बारे में तो ये भी कहा जाता है कि यहां के लोग अपने फायदे के लिए किसी से झूठ नहीं बोलते हैं और उनके पास जितना भी है उसी में खुश रहते हैं…. और शायद यही वजह है कि नागालैंड मे इतनी अलग-अलग तरह की संस्कृति वाले लोगों के होने के बावजूद भी यहां बहुत ज़्यादा शांति है।

 तो अगर आपको ये वीडियो पसंद आई हो या इसके जरिए कुछ जानने का मौका मिला हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके और अगर आप इस वीडियो को फेसबुक पर देख रहे हैं तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो कर ले ताकि ऐसे ही इंटरेस्टिंग वीडियो आप तक पहुंचती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *