भारत के पूर्वोत्तर में मौजूद त्रिपुरा भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे प्राकृतिक सुंदरता की वजह से पहचाना जाता है, इस जगह पर आपको खूबसूरत पहाड़ियां और स्मारक देखने को मिल जाएंगे और शायद यही वजह है कि आज त्रिपुरा टूरिस्ट के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गई है…..तो आइए आज की इस वीडियो में त्रिपुरा में घूमने लायक कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जहां अगर आप घूमने फिरने जाते हैं तो ये आपके लिए आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस साबित होगा।
नंबर 1 – unakoti
त्रिपुरा की कुछ फेमस जगह में उनकोटि नाम की इस जगह का नाम भी शामिल होता है जिसकी खासियत ये है कि यहां के खूबसूरत पत्थरों पर की गई नक्काशी देखने लायक है, आपको बता दें कि यहां के बड़े-बड़े पत्थरों पर आपको लोगों की शक्ल बनी हुई नजर आएगी और जब आप ये नजारा पहली बार खुद देखेंगे तो आप भी इस कारीगरी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे, क्योंकि यहां के बड़े-बड़े पत्थरों को खूबसूरत बनाने के लिए उन्हें काट कर अलग-अलग तरह का डिजाइन दिया गया है और शायद यही वजह है कि यहां पर हर साल अच्छी खासी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं और अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो फिर समझ लीजिए ये जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है।
नंबर 2 – tripura state museum
त्रिपुरा का राज्य संग्रहालय त्रिपुरा में घूमने लायक एक बेहतरीन जगह में से एक है दरअसल इस म्यूजियम को उज्जयंत पैलेस म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है और ये त्रिपुरा के अगरतला नाम की जगह पर मौजूद है इस म्यूजियम के अंदर आपको सुंदर मूर्तियां और कलाकृतियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, इसके अलावा इस म्यूजियम के अंदर बहुत सी पेंटिंग भी लगाई गई है जो इस म्यूजियम को और भी बेहतर बनाती है और अगर आप त्रिपुरा के इतिहास के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो इस म्यूजियम में जाने के बाद आपको त्रिपुरा के इतिहास के बारे में भी काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा, साथ ही आपको बता दे कि इस म्यूजियम को 26 सितंबर साल 2013 में बनाया गया था और तब से लेकर आज तक यहां पर इंडिया से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से टूरिस्ट आते हैं।
नंबर 3 – jampui hills
त्रिपुरा से तकरीबन 3000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद जम्पई नाम की ये पहाड़ी दिखने में बहुत खूबसूरत नजर आती है और इतनी ऊंचाई से आपको जो हवा महसूस करने को मिलेगी आपको ऐसा लगेगा जैसे ये हवा सीधा स्वर्ग से आ रही हैं और इतना ही नहीं अगर आप इस जगह पर सनसेट के समय पर पहुंचेंगे तो यकीन करिए ये जगह आपको बहुत खूबसूरत नजर आएगी और यही वजह है कि यहां पर सुबह और शाम टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है जिनमें कुछ लोग इस जगह पर सूर्य उदय के समय आते हैं और कुछ लोग सूर्यास्त के समय आते हैं हालांकि इस जगह की एक खास बात ये है कि यहां आपको संतरे और चाय के बागान भी देखने को मिल जाएंगे, तो अगर आपको कभी त्रिपुरा जाने का मौका मिले तो जम्पूई हील जाना मत भूलना।
नंबर 4 – chabimura
त्रिपुरा के अंदर चबिमुरा नाम की एक जगह बहुत ज्यादा मशहूर है और हैरानी की बाट ये है कि इस जगह को बहुत से लोग शैतान की घाटी कहकर भी बुलाते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है तो आपको बता दें कि जब आप पहली बार चबिमुरा नाम की इस घाटी पर जाएंगे तो यहां पर आपको बड़े-बड़े पत्थरों पर नक्काशी की हुई नजर आएगी जिनमें कुछ पत्थर तो ऐसे हैं जिन्हें देखने पर ऐसा लगता है जैसे इन्हें काट कर राक्षसों का धड़ बनाया गया हो हालांकि कुछ पत्थर ऐसे भी हैं जहां पर भगवान शिव और अन्य कई देवताओं के चित्र बनाए गए हैं इसलिए त्रिपुरा के अंदर मौजूद चबिमुरा नाम की इस घाटी को काफी रहस्यमय माना जाता है, लेकिन जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है उन लोगों के लिए ये जगह एक टूरिस्ट प्लेस बन गई है और अगर आप भी त्रिपुरा के अंदर किसी ऐसी ही जगह पर जाना चाहते हैं तो समझ लीजिए ये जगह आपके लिए सबसे सही रहेगी और ऐसा नहीं है की जब आप इस जगह जाएंगे तो यहां आपको कोई भी नहीं मिलेगा और इस जगह पर आप बिल्कुल अकेले होंगे बल्कि आजकल यहां पर टूरिस्ट की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है जहां सभी लोग इस रहस्यमय जगह को एक्सपीरियंस करते हैं।
नंबर 5 – neermahal
त्रिपुरा के अंदर नीरमहल नाम की एक जगह मौजूद है जिसके बारे में ये कहा जाता है कि यहां पर हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म से संबंधित कलाकृतियां बनाई गई है, नीर महल की कुछ दीवारों पर कुछ ऐसी कलाकृतियां हैं जो हिंदू धर्म को दर्शाती हैं और कुछ दीवारों पर ऐसी कलाकृतियां हैं जो मुस्लिम धर्म को दर्शाती हैं और यही वजह है कि नीरमहल की इन खूबसूरत कलाकृतियों को देखने के लिए यहाँ टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा अगर आप त्रिपुरा के इतिहास के बारे में थोड़ा बहुत जानना चाहते हैं तो इस जगह पर आपको त्रिपुरा के इतिहास के बारे में भी काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा और इस जगह जाकर आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं।
नंबर 6 – udaipur
अगर आपको त्रिपुरा के अंदर ऐतिहासिक चीज देखनी है तो आपके लिए सबसे बेहतर जगह त्रिपुरा के अंदर मौजूद उदयपुर नाम कि ये जगह है, जहां पर आपको खूबसूरत इमारत के अलावा एक खूबसूरत झील भी देखने को मिलेगी, आपको बता दें की उदयपुर शहर के अंदर भुवनेश्वर मंदिर भी बहुत ज्यादा फेमस है और हर साल इस मंदिर के दर्शन के लिए पूरे भारत से लोग आते है और बीते कुछ सालों में तो इस जगह पर विदेशी टूरिस्ट भी काफी आ रहे हैं और आजकल आपको इस मंदिर के आसपास काफी विदेशी टूरिस्ट भी नजर आ जाएंगे, हलाकि इस जगह पर कई प्राचीन खंडहर भी है जो कभी किसी समय पर राजाओं के महल हुआ करते थे, लेकिन उन जगहों पर आज सिर्फ बड़े-बड़े खंडहर ही है, लेकिन उन खंडहर को देखने के बाद भी आप त्रिपुरा के इतिहास के बारे में काफी कुछ समझ सकते हैं और यही वजह है कि त्रिपुरा में भी उदयपुर नाम के इस शहर को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है।
नंबर 7 – dumboor lake
41 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई dumboor lake या dumboor झील आज त्रिपुरा कई सबसे खूबसूरत जगह में गिनी जा रही है हालांकि ये झील अपनी खूबसूरती से ज़्यादा यहां पर मौजूद साफ-सुथरे पानी की वजह से फेमस है, कहा जाता है कि यहां का पानी हमेशा साफ ही रहता है हालांकि जब से dumboor झील में टूरिस्ट का आना जाना बढ़ा है तब से इस जगह पर कई तरह की वॉटर एक्टिविटी भी शुरू कर दी गई है, यहां पर आप वोटिंग कर सकते हैं साथ-साथ मछली पकड़ सकते हैं और झील के किनारे बैठकर सुंदर पक्षियों को देख सकते हैं और अगर आप अपनी फैमिली के साथ इस जगह पर जाएंगे तो यक़ीनन ये आपके लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा।
तो दोस्तों ये थी त्रिपुरा में घूमने लायक कुछ ऐसी बेहतरीन जगह जहां अगर आप एक बार गए तो वहां आपको बार-बार जाने का मन होगा हालांकि अगर आप त्रिपुरा जाने का सचमुच मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि त्रिपुरा में जाने का सबसे अच्छा वक्त अक्टूबर से मार्च के महीने के बीच को माना जाता है क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम सबसे अच्छा रहता है और तापमान 10 डिग्री से तकरीबन 25 डिग्री के बीच में ही रहता है और इसीलिए अक्टूबर से मार्च के महीने तक यहां पर टूरिस्ट की अच्छी खासी संख्या भी देखने को मिलती है, लेकिन साथ ही आपको भी बता दें कि अगर आप अप्रैल या जून के महीने में त्रिपुरा में जाएंगे तो यहां आपको 35 डिग्री से भी ज्यादा का तापमान मिल सकता है और अगर आप अगस्त या सितंबर के महीने में यहाँ जाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस दौरान त्रिपुरा में अच्छी खासी बारिश होती है जिसकी वजह से कई रास्ते बंद भी करने पड़ जाते हैं इसलिए कम शब्दों में कहें तो त्रिपुरा में घूमने के लिए सबसे अच्छा वक्त अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है तो अगर कभी त्रिपुरा जाने का मन हो तो इस बात का खास ध्यान रखना।
तो दोस्तों फिलहाल वीडियो में सिर्फ इतना ही हम उम्मीद करते हैं इस वीडियो के जरिए आपको काफी कुछ जानने का मौका मिला होगा और आप त्रिपुरा में मौजूद खूबसूरत जगह को काफी करीब से समझ पाए होंगे, तो अगर वीडियो पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके और अगर आप हमारी इस वीडियो को फेसबुक पर देख रहे हैं तो हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें ताकि जब भी हम आपके लिए इस तरह की वीडियो लेकर आए तो वो आप तक भी पहुंचे।