मेघालय की राजधानी शिलांग हमेशा से ही अपने यहां के सांस्कृतिक रीति रिवाज और शानदार मेहमान नवाजी की वजह से पहचाना गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब अंग्रेजों ने पहली बार इस जगह को देखा था तो उन्हें ऐसा लगा था जैसे कि वो स्कॉटलैंड में आ गए हैं और इस वजह से अंग्रेज इस जगह को स्कॉटलैंड भी कहने लगे थे तो आइए आज की इस वीडियो में इस कमाल के शहर के बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं जिनके बारे में शायद अभी तक आपको जानकारी ना हो ।
दोस्तों हो सकता है आप में से बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी हो कि शिलांग पहले असम की राजधानी हुआ करता था, लेकिन शिलांग में हिल स्टेशन इतने खूबसूरत थे कि इसकी वजह से इसे बाद में मेघालय की राजधानी बना दिया गया। इस शहर की खूबसूरती को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि इस शहर के चारों तरफ सिर्फ घुमावदार पहाड़ियां ही पहाड़ियां हैं और ऐसा कहा जाता है कि शिलांग का मौसम एक दिन में चार बार बदलता है और यही वजह थी कि अंग्रेज़ जब इस जगह पर पहली बार आए थे तो उन्हें ऐसा लगने लगा जैसे कि वो स्कॉटलैंड में आ गए हैं, क्योंकि स्कॉटलैंड में भी कुछ इस तरह की खूबसूरती देखने को मिलती थी और वहां का मौसम भी दिन में कई बार बदलता था इसलिए वो लोग इस जगह को ईस्ट स्कॉटलैंड के नाम से बुलाने लगे हालांकि आज के वक्त में शिलांग को लोग सिर्फ इस वजह से जानते हैं, क्योंकि ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन है और इसलिए इसे भारत का दूसरा सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है जिसे देखने के लिए हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से आते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद ल
शिलांग के अंदर एक उमियाम नाम की झील है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे इंसानों ने ही तैयार किया था और ये झील शिलांग से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और जिन लोगों को नेचर से प्यार है उन लोगों के लिए ये जगह किसी वरदान से काम नहीं है, क्योंकि ये झील वाकई बहुत खूबसूरत नजर आती है और उसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं। इसके अलावा शिलांग के लोगों के बारे में एक खास बात ये है कि ये अपने यहां आने वाले हर मेहमान की बहुत इज्जत करते हैं और हर किसी से बहुत तमीज से बात करते हैं, क्योंकि शिलांग के लोग भी कहीं ना कहीं ये बाट जानते हैं कि उनकी इकोनामिक में एक बहुत बड़ा रोल यहां आने वाले टूरिस्ट प्ले कर रहे हैं और इन टूरिस्ट की वजह से ही शिलांग के बहुत से लोगों रोजगार भी मिला हुआ है।
वही बात की जाए शिलांग में रहने वाले ज्यादातर लोग किस धर्म के मानने वाले हैं तो आपको बता दें कि शिलोंग में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म मानने वाले लोग हैं वहां आपको 46 % से ज्यादा ईसाई लोग दिखेंगे, जबकि हिंदू धर्म मानने वाले लोगों की 40 % है और उसके बाद मुस्लिम लोग वहां 4% रहते हैं हालांकि इसके अलावा भी शिलांग के अंदर अन्य धर्म के मानने वाले लोग भी की रहते हैं, लेकिन इन सब के बावजूद भी शिलांग में हमेशा शांति बनी रहती है और वहां मौजूद सभी लोग एक दूसरे के धर्म की काफी इज्जत करते हैं।
शायद आपको इस बात की जानकारी ना हो की शिलांग में रहने वाले ज्यादातर लोग खांसी नाम की एक जनजाति से सम्बन्ध रखते है और यही जनजाति के साथ लोग आज ईसाई धर्म को मानते हैं हालांकि दिलचस्प बात ये है की खासी जनजाति भी एक धर्म है और जब अंग्रेज शिलांग नहीं आए थे तो आज जो लोग ईसाई धर्म को मान रहे हैं उनमें से ज्यादातर लोग वही है जो पहले खांसी जनजातीय धर्म से ताल्लुक रखते थे, लेकिन जब अंग्रेजों ने शिलांग पर कब्जा किया उसके बाद उनका धर्ममंतरण करके सभी को ईसाई बना दिया, इसलिए शिलांग के अंदर ईसाई धर्म मानने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, हालांकि आपको खांसी धर्म की एक दिलचस्प बात ये बताते हैं कि इस धर्म में महिलाओं को बहुत ज्यादा इज्जत दी जाती है और उनके घर का मुखिया भी किसी एक महिला को बनाया जाता है ज़बकि आप अगर भारत के अन्य जगहों पर जाएंगे तो वहां आपको घर का मुखिया पुरुष ही मिलेगा और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस जनजाति के परिवार में जो भी सबसे बड़ी बेटी होती है सारी जमीन जायदाद उसी के नाम पर कर दी जाती है और ये जानकर आपको और भी ज्यादा हैरानी होगी कि यहां जब बच्चा जन्म लेता है तो उसे बाप की जगह मां का नाम दिया जाता है और फिर वो जिंदगी भर अपनी मां के नाम से पहचाना जाता है।
चलिए अब थोड़ा ये भी जान लेते हैं कि अगर आप शिलांग घूमने फिरने के इरादे से जाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए कैसी रहेगी? तो सबसे पहले आपको ये बता दें कि शिलांग की नाइट लाइफ काफी ज्यादा फेमस है कहा जाता है कि यहां रात होते ही बड़ी-बड़ी पार्टियों अपनी शुमार पर आ जाती हैं और बाहर से आने वाले टूरिस्ट के एंटरटेनमेंट का यहां पूरा ख्याल रखा जाता है, हालांकि एक दिलचस्प बात ये है की शिलांग इतना छोटा शहर है कि जिसे आप पैदल घूम कर भी देख सकते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप बिल्कुल भी पैदल नहीं चलना चाहते तो आप कोई टैक्सी करके भी सिर्फ एक दिन के अंदर पूरा शिलांग अच्छे से घूम सकते हैं जहां आपको शिलांग पीक नाम की एक जगह दिखाई देगी ये शिलांग का सबसे ऊंचा पॉइंट माना जाता है जिसकी ऊंचाई तकरीबन 1965 मीटर है और इसकी खास बात ये है कि इस ऊंचाई से आप इस पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं और अगर आप रात के समय इस जगह पर जाकर शिलांग शहर को देखेंगे तो ये नज़ारा यकीनन आपके लिए देखने लायक होगा, इसके अलावा शिलांग के अंदर हैदरी पार्क भी काफी ज्यादा मशहूर है इस पार्क के अंदर आपको तकरीबन हर तरह के खूबसूरत फूल देखने को मिल जाएंगे और इसके साथ ही यहां एक छोटा चिड़ियाघर भी है जिसमें अलग-अलग तरह की तितलियों की प्रजातियां रहरी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।
फिर बात करें केलॉन्ग रॉक की तो दरअसल शिलांग के अंदर ये एक ऊंची और बहुत बड़ी चट्टान है जिसे केलांग रॉक के नाम से जाना जाता है ये एक गोल आकर की चट्टान है जो तकरीबन 1000 फुट एरिया में फैली हुई है और इसके आसपास आपको घना जंगल देखने को मिलता है जिसे देखने के लिए सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से टूरिस्ट आते हैं और अगर आप शिलांग मानसून के मौसम में जाते हैं फिर तो समझ लीजिए शिलांग आपके लिए एक यादगार ट्रिप होने वाली है, क्योंकि शिलांग में एक मीठा झरना नाम से जगह काफ़ी मशहूर है जो हैप्पी वाली में मौजूद है ये झरना मानसून के वक्त इतना खूबसूरत नजर आता है कि आपका यहां से कहीं और जाने का मन नहीं होगा।
तो कम words में कहें तो अगर आपको सुंदर पहाड़ियां देखना पसंद है और आप नेचर की खूबसूरती में रहने वाले इंसान हैं तो ऐसे में शिलांग आपको बेहद पसंद आएगा इसके अलावा जो लोग पार्टी करना ज्यादा पसंद करते हैं और म्यूजिक और डांस के बीच अपना वक्त गुजारना पसंद करते हैं उन लोगों के लिए भी शिलांग काफी अच्छी जगह है, क्योंकि यहां की नाइट लाइफ की चर्चा हमेशा की जाती है, और रात होते ही यहां के बड़े-बड़े क्लब में म्यूजिक स्टार्ट हो जाता है।
तो दोस्तों फिलहाल वीडियो में सिर्फ इतना ही हम उम्मीद करते हैं इस वीडियो के जरिए आपको शिलांग सिटी के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला होगा और इस वीडियो में हमने आपको डिटेल में ये भी समझाया है कि क्यों आज शिलांग में रहने वाले ज़्यादातर लोगों की आबादी क्रिश्चियन है…..तो अगर ये वीडियो पसंद आई हो या वीडियो के ज़रिए कुछ भी जानने का मौका मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके और अगर आप हमारी इस वीडियो को फेसबुक पर देख रहे हैं तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो कर ले ताकि जब भी हम आपके लिए इस तरह की इंटरेस्टिंग वीडियो लेकर आए तो वो आप तक भी पहुंचे।