दोस्तों फ़िल्मी दुनिया की रील लाइफ और रियल लाइफ मे जमीन आसमान का फर्क है, यहाँ जरूरी नहीं जो जैसा दिखता हो वो वैसा ही हो | हालांकि हमारी इंडस्ट्री मे कुछ ऐसे star’s भी है जो सिर्फ पर्दे के आगे ही नहीं उसके पीछे भी हीरो है और बेशुमार दौलत होने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर गरीब – बेसहारा लोगो के लिये दिल खोलकर चैरिटी करते हैं |तो चलिये आज आपको मिलाते है कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों से जिन्हें गरीबों का मसीहा जाता है…
1. Salman khan
हमारी इस लिस्ट मे सबसे ऊपर आते है इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि सलमान खान | सलमान खान को बॉलीवुड का वह पारस पत्थर समझा जाता है जिनकी एंट्री मात्र से फिल्में सुपर डुपर हिट हो जाती है, ये जनाब जितनी बड़ी कमाई बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्में से करते हैं उतना ही दिल खोलकर चैरिटी भी करते हैं | इन्होंने अपने करियर में कई चैरिटी मे कंट्रीब्यूट किया मगर फिर बाद मे “Being Human” के नाम से अपना खुद का एनजीओ खोल लिया और अपनी दबंग स्टाइल से तमाम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये सामने आये |इनफैक्ट खुद कुंवारे रहने के बावजूद भी सल्लू भैया कई लड़कियों की शादी मे मदद कर चुके है, इसके अलवा इनकी पेंटिंग से जो पैसे मिलते हैं वो सभी रकम ये आंख बंद कर के गरीब और बेसहारा बच्चों की पढ़ाई मे लगा देते है | मार्केट मे जितनी ज्यादा इनकी फैन फॉलोइंग है उससे काफ़ी ज्यादा मात्रा मे आपको Being Human की छपी टीशर्ट देखने को मिल जायेगी जिसका प्रॉफिट भी सलमान अपने पास रखने के वजाये गरीब लोगों के दान में लगा देते हैं….
2. Akshay Kumar
जब बात सबसे दानी अभिनेता की हो रही हो तो उसमे बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार का नाम कैसे पीछे छूट सकता है | दोस्तों भले ही आज अक्षय कुमार इंडियन सिटीजन ना हो लेकिन भारत पर जब भी कोई मुसीबत आई है तो अक्षय कुमार ने करोड़ो रुपए देश पर कुर्बान किये है, फिर चाहे बात कोरोना महामारी के वक्त दिये गए उनके 25 करोड़ की हो या फिर बाढ़ पीड़ितों से तबाह हुए राज्यों की … खिलाडी कुमार ने हमेशा देश की मदद की |इन्होने हालही मे भारतीय किसानो की सहायता के लिये एक अप्प लॉच किया, जोकि शहीदो के परिवार को फाइनेंसियली मदद देता है और तो और अक्षय पाजी ने बेसहारा और गरीब लोगो के लिये अपने पिता के नाम पर हॉस्पिटल तक बनवाया है ताकि को जरूरतमंद लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया करवा सके |बस दोस्तों यही कारण है कि जब बात दान की आती है तो अक्षय कुमार को देश का सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी माना जाता है जिसने जहाँ कमाया वही ख़र्च भी किया….
3. Priyanka Chopra
हमारे इस पायदान मे अगले नंबर पर आती है बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने भले ही देशी होकर भी विदेशी दूल्हे से शादी की हो मगर दान दक्षिणा देने के मामले मे शायद ही कोई अभिनेत्री इनके आगे टिक सके |हमेशा महिलाओं के राइट के लिये आवाज उठाने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी फाउंडेशन ” प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड एजुकेशन ” के जरिये कमाई का 10% हिस्सा देश के 70 गरीब बच्चों की देख रेख के लिये ख़र्च करती है, जिनमें 50 तो सिर्फ लड़कियां है | इसके अलावा पर्यावरण से खासा लगाव रखने वाली प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ़ का Godwill अंबेसडर होने के दौरान उनके चैरिटी के चलते मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड के साथ-साथ Danny Kaye Humanitarian Award से भी नवाजा गया है |
4. अमिताभ बच्चन
अब बात करें अमिताभ बच्चन की तो उन्हें ऐसे ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता, वो एक्चुअली मे इसके हकदार भी है | इन्होंने एक Donation किया हो तो बताया भी जाए , बच्चन साहब ने कई दफा लोगों की मदद मे आगे आकर ना जाने कितने अनगिनत रोते हुए चेहरे पर ख़ुशी की झलक छोड़ी है | बात चाहे केरल में आई बाढ़ में 5 करोड़ की सहायता राशि की हो या आंध्र प्रदेश के 40 गरीब किसानो के 1.1मिलियन की कर्ज माफ़ी की या फिर महाराष्ट्र पुलिस केयर फंड में डोनेशन देने की….. बच्चन साहब ने सिनेमा हाल के साथ -साथ उसके बाहर भी सबका दिल जीता है |इसके अलवा अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए 3,000 बेघर लोगों के लिए छत का बंदोबस्त किया वेल यहाँ सबसे अमेजिंग बात यह है कि सिर्फ अमिताभ ही नहीं उनका परिवार भी इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, और सबने मिलकर भारत की युवा लड़कियों के लिए जानी-मानी चैरिटेबल ट्रस्ट Plan India को 2.5मिलियन की मदद दी | हालांकि इतना कुछ करने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन इन सब बातों का जिक्र करने से बचते हैं क्यूंकि उन्हें ऐसे पब्लिसिटी स्टंट से शर्मिंदगी महसूस होती है….
5. Aishwarya Rai
बात अमिताभ बच्चन की हो रही है तो उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इस नेक काम में पीछे का रहने वाली है.. आपको बता दें विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि दिल से बेहद खूबसूरत है| यही वजह है कि वह देश के अनाथ बच्चों की पढ़ाई और रहन-सहन के लिए ” ऐश्वर्या राय फाउंडेशन ” चलाती है और दिल खोल कर दान करती है | इसके अलावा ऐश्वर्या विश्व प्रसिद्ध इस्माइल ट्रेन संस्था की ब्रांड एंबेसडर हैं जोकि बेसहारा बच्चों का इलाज कराने में मदद करती है | साथ ही आपको जानकर हैरत होगी कि अपनी खूबसूरत आंखों के लिये अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली ऐश्वर्या उसे भी दान कर चुकी है |
6. नाना पाटेकर
दोस्तों ज़िक्र चैरिटी की हो रही हो और नाना पाटेकर का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता, नाना पाटेकर उन रियल लाइफ हीरो में से एक हैं जिन्होंने सालों से लोगों को दान दिया और गरीब लोगों की हेल्प की है | आपको जानकर हैरानी होगी कि नाना पाटेकर अकेले ऐसे फिल्मी सितारे हैं जो अपनी इनकम का 90% हिस्सा दान दे देते है और रत्ती भर भी दिखवा नहीं करते है | जमीन से जुड़े नाना पाटकर ने हालही मे आत्महत्या करने वाले गरीब किसान परिवारों को सालाना 15,000 रुपए देने का वचन लिया है और इसके लिये उन्होने ऐसे 62 परिवारों का चयन भी किया है, इनका दिल इतना बड़ा है की बिहार मे आई बाढ़ में अपनी फिल्म पाठशाला की सारी कमाई हंसते-हंसते नाना पाटेकर ने बिहार के बेसहारा लोगों के लिए निछावर कर दी थी | नाना पाटेकर सिनेमा जगत के ऐसे अकेले सितारे हैं जिन्होंने राज कपूर अवॉर्ड से मिली 10 लाख रुपए की धनराशि भी हाथों-हाथ महाराष्ट्र सरकार को दान में दे दी… वाकाई इनके लिये एक लाइक तो बनता है |
7. Shahrukh khan
हमारी इस कड़ी में अगला नाम आता है बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान का जोकि सालाना करोड़ों रुपए का दान देते हैं.. हालांकि कुछ अन्य एक्टर्स की तरह उन्हें भी इसका खुलासा करना बिल्कुल भी ना गवार लगता है लेकिन फिर भी जिस तरह इन्हे विदेशों में चैरिटी को लेकर अवार्ड दिये जाते है इससे अंदाजा लगाना बेहद आसान है कि बॉलीवुड का यह बादशाह रियल लाइफ में भी गरीबों का मसीहा है | बता दे की शाहरुख एकलौटे ऐसे भारतीय है जिन्हें उनकी चैरिटी के लिए जर्मनी मे Unesco के Charity – Gala अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए शाहरुख को 2011 के Pyramide Con Marni Award से भी नवाजा गया है |वेल आज तक शाहरुख ने कभी भी अपनी चैरिटी को लेकर किसी से खुलासा नहीं किया मगर उन्हें मिलते ये award इस बात की गवाही दे रहे हैं की वाकाई शाहरुख बॉलीवुड के नहीं बल्कि दुनिया भर के जरूरतमंदों के बादशाह हैं |
9. सोनू सूद
भले ही आपने फ़िल्मी दुनिया मे सोनू सूद को अक्सर विल्लन बनते देखा होगा लेकिन जिंदगी मे सोनू सूद को गरीबों का हीरो कहा जाता है, जिन्होंने करोना काल में सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया |सिर्फ घर तक ही नहीं सोनू सूद ने लोगों को अस्पताल भी पहुंचाया , उनके बिल भी पे किये और तो और वो हर एक काम किया जो तब सरकार को करना चाहिए था | इसके बाद जब सोनू सूद ने लोगो की मदद करना शुरू किया तो वो सिलसिला आज तक नहीं रुका और आज भी आए दिन सोशल मीडिया के थ्रू इस एक्टर को लोगों की मदद करते देखा जा सकता है |
10. जॉन इब्राहिम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाले जॉन इब्राहिम चैरिटी में भी काफी एक्टिव रहते हैं | उन्हें फुटबॉल और गाड़ियों के अलावा पालतू जानवरों से भी काफी लगाव है और इसीलिए वो Peta के तमाम प्रोग्रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं , सिर्फ जानवरों मे ही नहीं जॉन इब्राहिम इंसानों के लिए भी कई चैरिटेबल संस्थानों में अच्छी खासी रकम अदा करते है | खास तौर से जिन लोगों के पास घर नहीं है, जॉन इब्राहिम उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं है इनफैक्ट उन्होंने अपनी बहुत सी संपत्ति गरीब लोगों को दान कर रखी है |
11. कमल हसन
साउथ के सुपरस्टार, इंडस्ट्री के सबसे Versatile एक्टर कमल हसन भी इस नेक काम में किसी से पीछे नहीं है और ये पहले ऐसे भारतीय एक्टर है जिन्होंने अपने फैन क्लब को ही अपना आर्गेनाईजेशन बनाकर अनगिनत लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने का काम किया | कमल हसन को भारत का सबसे चैरिटेबल एक्टर माना जाता है जिन्हें उनके काम के लिए खासम खास Abraham Kavoor Natioanl award भी मिल चुका है,इन्होने कहीं एचआईवी पीड़ित बच्चों की मदद की और ना जाने कितने ब्रांड्स के चैरिटेबल ब्रांडिंग भी की |