क्या आप जानते हैं कि गुजरात को महात्मा गांधी का गृह राज्य कहा जाता था और गुजरात को हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले लोग बहुत पवित्र जगह मानते हैं,  इसके अलावा गुजरात हमेशा से ही अपने यहां के खूबसूरत तट और पवित्र मंदिर और इतिहास की वजह से पहचाना जाता है और इतना ही नहीं गुजरात अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी भारत का काफी महत्वपूर्ण राज्य है जो भारत की अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण योगदान देता है और आज की इस वीडियो में हम आपको गुजरात के ऐसे पांच शहरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे गुजरात के सबसे खूबसूरत और विकसित शहर माने जाते हैं तो चलिए वीडियो को शुरू करते हैं।

नंबर 1 – Rajkot city

 तो सबसे पहले आपको ये बता दे की गुजरात के अंदर राजकोट शहर को बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है, क्योंकि राजकोट के अंदर ही बहुत बड़े लेवल पर रेशम का काम किया जाता है और इसके अलावा गुजरात के राजकोट में ही कई दशकों से घड़ियों के पुर्जे बनाने का काम भी किया जा रहा है और इस वजह से राजकोट के अंदर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा मिलते हैं और शायद यही वजह है कि गुजरात के राजकोट शहर ने बहुत कम वक्त में बहुत तेजी से तरक्की की है और इसलिए rajkot को दुनिया के सबसे तेज विकसित होने वाले राज्यों में भी गिना जाता है, वही राजकोट शहर के एजुकेशन सिस्टम की बात की जाए तो यहां पर मशहूर राजकुमार कॉलेज को दुनिया भर में पहचान मिल चुकी है जिसे 1870 में बनाया गया था। इसके अलावा भी राजकोट के अंदर कई विश्वविद्यालय हैं जहां पर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई करने जाते हैं।

हो सकता है बहुत आप में से बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी हो कि राजकोट को कभी सौराष्ट्र की राजधानी भी माना जाता था और महात्मा गांधी के पिता कर्मचंद गांधी सौराष्ट्र के दीवान थे हलाकि दिलचस्प बात ये है कि महात्मा गांधी का पूरा बचपन भी राजकोट की गलियों में बीता था, जहां से उन्होंने जिंदगी की बारीकीयों को समझा था, वही बात करें राजकोट सिटी की कुल आबादी की तो आज के समय में राजकोट शहर में रहने वाले लोगों की आबादी तकरीबन 25 लाख के आसपास है।

नंबर 2 – Vadodara city

 गुजरात के वडोदरा शहर को बड़ौदा के नाम से भी जाना जाता है जिसे क्षेत्रफल के मुकाबले में गुजरात का तीसरा बड़ा शहर माना जाता है हालांकि वडोदरा अपने यहां के सांस्कृतिक रीति रिवाज की वजह से भी काफी जाना जाता है और यही वजह है कि इस शहर को सिटी आफ आर्ट्स के नाम से भी लोग पहचानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात का बड़ोदरा शहर ही वो शहर है जहां पर अपराधिक गतिविधियां सबसे ज्यादा कम होती हैं और वडोदरा को महिला सुरक्षा के मामले में भी सबसे पहला स्थान दिया जाता है जहां पर महिलाओं के साथ होने वाला क्राइम रेट बिल्कुल ना के बराबर है और यहां आपको बलात्कार जैसे कैस भी ना के बराबर सुनने को मिलेंगे और शायद यही वजह है कि बड़ोदरा शहर की जनसंख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है जो आज तकरीबन 24 लाख के आसपास पहुंच गई है।

इसके अलावा बड़ोदरा शहर में अगर आप घूमने फिरने के इरादे से जा रहे हैं तो यहां पर आपको कई खूबसूरत मंदिर और अद्भुत कला का नजारा देखने को मिलेगा,  साथ ही अगर आप खाने पीने के शौकीन है तो हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि वडोदरा शहर आपको बेहद पसंद आने वाला है।

नंबर 3 – Gandhinagar city

 हो सकता है आप में से बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी हो कि गांधीनगर शहर ही गुजरात की राजधानी है और इस शहर को पूरी तरह से योजना के साथ तैयार किया गया है और यही वजह है कि ये शहर बाकी के शहरों से भी जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट कर पाना काफी आसान हो जाता है।  इसके अलावा इस शहर की ऑफिशल लैंग्वेज की बात की जाए तो यहां आपको गुजराती बोलने वाले लोग ज्यादा मिल जाएंगे इसी वजह से यहां की ऑफिशियल लैंग्वेज भी गुजराती को ही माना जाता है हालांकि हो सकता है अभी तक आपको इस बात की जानकारी ना हो की गुजरात के गांधीनगर शहर को हरित नगर या ग्रीन सिटी के नाम से भी बुलाया जाता है, क्योंकि ये पूरा शहर प्लानिंग से बसने की वजह से बहुत खूबसूरत नजर आता है।

 आपको बता दें की साल 1980 तक इस शहर को गांधीवादी शहर के नाम से लोग जानते थे क्योंकि ये गांधी की अवधारणा और सिद्धांत पर ही बसाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे इस शहर का नाम गांधीनगर पड़ गया और आज गांधीनगर शहर को सबसे खूबसूरत और पॉल्यूशन फ्री शहर माना जाता है और शायद यही वजह है कि गांधीनगर शहर में जनसंख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है आज की बात करें तो आज गांधी नगर में रहने वाले लोगों की कुल आबादी तकरीबन 15 लाख से भी ज्यादा की है और ये संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है।

नंबर 4 Surat city

 आपको बता दें कि अहमदाबाद के बाद सूरत शहर को ही गुजरात का सबसे बड़ा शहर माना जाता है और अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से भी गुजरात में सूरत शहर को काफी महत्व दिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की सूरत ही वो शहर है जहां पर 90% से ज्यादा हीरो यानी डायमंड की पॉलिश का काम किया जाता है और इस वजह से सूरत शहर को भारत का डायमंड शहर भी कहा जाता है।  इसके अलावा सूरत में कपड़े का व्यापार भी काफी बड़े पैमाने पर किया जाता है और यही वजह है की सूरत में युवाओं को रोजगार के अवसर भी ज्यादा मिल जाते हैं।

आपको बता दें की गुजरात के सूरत शहर को भारत के सबसे अमीर शहरों में भी गिना जाता है जहां पर रहने वाला हर युवा तकरीबन 25 से ₹30000 महीना आसानी से कमा लेता है और यही वजह है की वहां की जनसंख्या भी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है जो आज 8 लाख 65 हज़ार से भी ज्यादा तक पहुंच गई है और शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि गुजरात के सूरत शहर को भी सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाता है, दरअसल यहां पर नोडल एजेंसी ने एक प्रथा शुरू की थी जिसमें वो रात को सड़कों की सफाई करते हैं और ऐसा पहली बार किसी शहर में किया गया था जिसके रिजल्ट भी काफी अच्छे देखने को मिले और इस वजह से आज सूरत शहर को भी भारत के सबसे साफ शहरों में गिना जाता है हालांकि सूरत शहर का पुराना नाम सूर्यपुर है, लेकिन सूर्यपुर से इस जगह का नाम सूरत किस तरह से पड़ा है इसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।

नंबर 5 – Ahmedabad city

 अगर आप कभी गुजरात नहीं भी गए हैं तो आपने अहमदाबाद शहर के बारे में जरूर कहीं ना कहीं से सुना तो होगा ही……दरअसल्या ये शहर साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ है जिसे गुजरात का सबसे बड़ा शहर माना जाता है और इस शहर को ही गुजरात का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब भी माना जा रहा है, इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद शहर को यहां कक सांस्कृतिक रीति रिवाज की वजह से भी काफी जाना जाता है यहां पर आपको भव्य मंदिर और मस्जिद देखने को मिल जाएंगे जो यहां आने वाली टूरिस्ट को अपनी तरफ काफी आकर्षित करते हैं, हालांकि बहुत से लोग गुजरात के अहमदाबाद शहर को भारत का मैनचेस्टर भी कहते हैं और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि अहमदाबाद और ग्रेट ब्रिटेन के मैनचेस्टर दोनों ही जगह कॉटन टैक्सटाइल इंडस्ट्री लगी हुई है इसके अलावा अहमदाबाद शहर में आपको ऐसे ढेर सारे कारीगर मिल जाएंगे जो अपने हाथों से कटाई और बुनाई का काम करते है।

बाट की जाए अहमदाबाद के खाने-पीने की चीजों की तो इस मामले में भी अहमदाबाद किसी शहर से पीछे नहीं है यहां के स्ट्रीट फूड आपको यहां का स्वाद कभी भूलने नहीं देंगे और अगर आप कभी अहमदाबाद जाते हैं तो यहां के साबरमती आश्रम में जरूर जाइएगा  ये आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा।

 तो दोस्तों ये थे गुजरात के पांच ऐसे शहर जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से तरक्की की है और वक्त के साथ-साथ ये और भी तेजी से तरक्की करते जा रहे हैं इस video में हमने बड़ोदरा से लेकर हमने गुजरात के अहमदाबाद और सूरत शहर के बारे में भी बात की है और हम उम्मीद करते हैं इस वीडियो के जरिए आपको गुजरात के इन पांच शहरों के बारे में काफी करीब से जानने का मौका मिला होगा, तो अगर वीडियो पसंद आई या वीडियो के ज़रिए कुछ भी जानने का मौका मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके और अगर आप हमारी इस वीडियो को फेसबुक पर देख रहे तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो करें लें ताकि जब भी हम आपके लिए इस तरह की वीडियो लेकर आए तो वो आप तक भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *