दोस्तों भारत के कानून व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए हमेशा से ही police का एक अहम् role रहा है Police देश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करते हैं और अपराधिक गतिविधियों पर नज़र भी रखते हैं और अपराधों पर नियंत्रण रखकर अपराधियों को उनकी सही जगह दिखाते हैं वैसे तो police department के fitness पर लोग हमेशा से ही उंग्ले उठाते रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में अब यह सोच बदलती दिख रही है क्योंकि हमारे देश के में कुछ police वाले ऐसे भी हैं जिनके आगे अच्छे अच्छे body builders भी कुछ नहीं हैं यह officers अलग अलग राज्यों के police में तैनात हैं और देश की सेवा कर रहे हैं इन body builder police कर्मियों के body देखकर अच्छे अच्छों के पैंट गीले हो जाते हैं वह duty के साथ body building में भी काफी नाम कमा रहे हैं आइए जानते हैं आज कुछ ऐसे ही bodybuilder police officers के बारे में,
01 Rubal Dhankar:-
दोस्तों इस list में पहला नाम है Rubal Dhankar का, Rubal Dhankar social media का एक जाना माना चेहरा है Rubal दिल्ली police में constable के पद पर तैनात है 06 August 1988 को दिल्ली में जन्म लेने वाले Rubal को शुरू से ही bodybuilding का शौक था जिस वजह से इन्होंने अपनी body भी काफी कमाल की बना रखी है अपनी body की बदौलत ही इन्होंने 2016 में Roadies season 4 में भी participate किया था इन्होंने अपनी बेहतरीन personality के दम पर सबके दिलों में जगह बना ली थी उसके बाद तो मानो Rubal रुके ही नहीं, Rubal Dhankar YouTube पर fitness trainer के रूप में एक जाना माना चेहरा है और यह fitness के प्रति youngsters को motivate भी करते रहते हैं 2009 में गलत तरीके से की गई एक surgery में उनके एक nerve damage होने से उनका आधा चेहरा paralyzed हो गया था जिसके कारण वो 06 महीने तक खाना भी नहीं खा पाए उस दरमियान Rubal सिर्फ liquid diet पे ज़िंदा रहे कई सारी मुश्किलों का सामना करने के बाद और बहुत सारी कोशिशों के बाद धीरे धीरे उनके muscle power ठीक होने लगे और उस समय Rubal का कोई income source भी नहीं था। इसी दौरान उनकी दिल्ली police में नौकरी लगी। दोस्तों इसके बाद तो Rubal ने कभी पीछे मुड़ के देखा ही नहीं, दोस्तों Rubal अपने शारीरिक look और अपने समर्पण के लिए काफी प्रसिद्ध हैं उनकी personality किसी भी bollywood actor को पूरी पूरी टक्कर देते हैं
Number 02 Sachin Atulkar:-
अब बात करते हैं एक ऐसे bodybuilder police officer की जो काफी छोटी उम्र में ही IPS बन गया था जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Sachin Atulkar की……..भोपाल के रहने वाले IPS Sachin Atulkar जब 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास किए तो वो अपने batch के सबसे छोटे aspirants थे। आपको बता दें, IPS Sachin Atulkar कोई professional bodybuilder तो नहीं है, लेकिन फिर भी fitness के मामले में वो कई युवाओं के लिए youth icon हैं दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि Sachin Atulkar national level पर cricket भी खेल चुके हैं इसके अलावा सचिन ने police service में एक अलग ही मकान हासिल किया है सचिन के पिता forest services retired हैं और उनका एक भाई भी है जो military में है IPS Sachin Atulkar ने interview के दौरान कहा था कि fitness से body active बनी रहती है और mind relax रहता है और वह आज भी रोज़ाना एक घंटा gym ज़रूर जाते हैं सचिन जहा भी जाते हैं लोग इन्हें देखकर इनके साथ selfie लेने की गुज़ारिश करने लगते हैं सचिन ने कड़ी मेहनत से काफी attractive body बनाई है दोस्तों आपको बता दें कि Sachin Atulkar के Instagram पर करीब एक million followers हैं वह जब भी अपनी कोई picture Instagram पर upload करते हैं तो उसके comments off कर देते हैं जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि comments में लोग उनकी शादी को लेकर पूछने लगते हैं लड़कियां उन्हें propose करना शुरू कर देते हैं जो कि उन्हें अच्छा नहीं लगता। 2018 में Punjab की एक लड़की इनके office में शादी के लिए पहुंच गई थी इस दौरान खूब बवाल हुआ था उसके बाद उसे समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया गया था।
Naveen kumar:-
दोस्तों नवीन कुमार हरियाणा police में ASI के पद पर तैनात है उनको bodybuilding करने की प्रेरणा उनके ही एक दोस्त से मिली थी नवीन अपनी नौकरी के साथ साथ घंटों समय gym में भी बिताया करते है नवीन ने bodybuilder की तरह body बनाने मे काफी कड़ी मेहनत की है और उन्हें अपनी इस मेहनत का फ़ल भी मिला, जब उन्होंने 2013 में mister हरियाणा का खिताब जीता। नवीन ने 85 किलोग्राम category में mister हरियाणा का खिताब हासि लकिया था और उसके बाद दिल्ली में आयोजित हुए mister दिल्ली 2016 में नवीन ने पांचवां स्थान हासिल किया नवीन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 2017 में हुए world police championship के लिए भी select हुए थे नवीन ने एक interview के दौरान कहा था कि वह हरियाणा police का नाम international level पर रोशन करना चाहते हैं
Number 04 Amit Chhetri:-
दोस्तों Amit Chhetri भारत के गोरखा body builders में से एक हैं इनका जन्म देहरादून के हरिद्वार में हुआ था यह उत्तराखंड police में assistant sub inspector की post पर तैनात हैं 95 से 100 किलोग्राम के weight में Amit Chhetri को सर्वश्रेष्ठ bodybuilders में से एक चुना गया था दोस्तों अमित ने 2006 में constable के तौर पर उत्तराखंड police join किया था जिसके बाद उन्होंने 2007 से 2013 तक Tiger India के खिताब जीते हैं अमित को 2013 में पुणे में champion of champions का खिताब भी मिल चुका है जब अमित से उनके fans ने उनके बेहतरीन body के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा अच्छी body को एक दिन में नहीं बनाई जा सकती है इसके लिए लगन और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है साथ ही उन्होंने कहा कि गलत exercise से बचें और अच्छी और संतुलित body के लिए समय पर exercise करे, अच्छा खान पान और एक experienced gym trainer भी ज़रूरी है
Number 05 Tejinder Singh:-
देहरादून में जन्मे Tejinder Singh बचपन से ही body building के दीवाने थे Public में बाबा beast के नाम से फेमस Tejinder Singh पांच बार भर्तियों में fail हुए थे जिसके बाद 2006 में जाकर police के नौकरी में इनका selection हुआ था और 2007 में इन्होंने पहली बार national gold medal जीता था आपको बता दे की Tejinder Singh world police और fire games london में भी gold medal जीत चुके हैं इसके अलावा Tejinder Singh 2009 में mister Hercules का खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रहे थे इन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बहुत ही दमदार body बनाई है इनको देखने वाले इनकी fitness के fan हो जाते हैं Tejinder Singh ने अपनी कड़ी मेहनत के दमपर 2007 में mister India federation, 2009 में mister Hercules gold medal, 2010 में mister उत्तराखंड, 2013 और 2015 में mister india senior national जैसे कई खिताब जीते हैं आज Tejinder fitness की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं।
Number 06 Kishor Dange:-
mister महाराष्ट्र और mister मराठा नामों से famous किशोर का जन्म Jalna के एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था Kishor Dange आज करोड़ों युवाओं के लिए एक role model है लेकिन दोस्तों किशोर को police की नौकरी कई सारे मुश्किलों और कड़ी मेहनत से मिली हैं किशोर ने इस मुकाम को हासिल करने के साथ साथ bodybuilding पर भी खासा ध्यान दिया लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण bodybuilding उन्हें बीच में ही छोड़नी पड़ी और जब उन्हें police की नौकरी मिल गई तो उसके बाद उन्होंने फिर से कसरत करना शुरू किया और आज वो bodybuilding की दुनिया में कई सारे awards अपने नाम कर चुके हैं अपनी धांसू body से किशोर ने mister मराठा और कई विदेशी प्रतियोगिताओं को भी जीता है
Number 07 Motilal Dayma:-
Motilal Dayma local खली और और Arnold जैसे नामों से भी जाने जाते हैं इंदौर police में constable के पद पर तैनात Motilal Dayma की उम्र 33 साल है और ये 2012 से police विभाग में नौकरी कर रहे हैं मोतीलाल अब तक चार बार mister इंदौर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं अब इनका अगला target mister India बनने का हैं जिसके लिए वो gym में काफी मेहनत कर रहे हैं जब उनसे उनके diet के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 700 gram chicken, 300 gram fish और 300 gram dry fruit और करीब दो liter दूध का सेवन हर रोज़ करते हैं उन्होंने यह भी बताया कि उनका police staff भी इन सब में उनकी काफी मदद करता है
Number 08 Baldev Kumar:-
दोस्तों, inspector Baldev Kumar 54 साल के हैं और उनकी गिनती देश के सबसे fit police कर्मियों में होती हैं यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन अभी यह चंडीगढ़ में तैनात हैं बलदेव 1995 में police में भरते हुए थे इसके बाद 2005 में वह inspector बने, 45 साल के उम्र में उन्होंने bodybuilding की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने कई national और international bodybuilding के competitions में हिस्सा लिया और उनमें medals भी जीते।
Number 09 Deepak Sharma:-
Jailer Deepak Sharma अभी दिल्ली के तिहाड़ jail के jailer हैं वह 2009 में police में भर्ती हुए थे। Deepak Sharma दिल्ली के तिहाड़ jail में assistant superintendent है इनका सीना पूरे 56 inch का है और इनके biceps हूबहू सलमान खान की तरह दिखते हैं इनकी भारी भरकम काया देखकर अपराधी इनसे खौफ खाते हैं Deepak Sharma सिर्फ एक ज़बरदस्त body builder ही नहीं है बल्कि एक brilliant student भी रह चुके हैं तिहाड़ jail का assistant superintendent बनने से पहले ही यह कई सरकारी नौकरियों के लिए select हो चुके हैं दीपक शर्मा बताते हैं कि उन्हें शुरुआत से ही bodybuilding का शौक रहा है जितना भी खाली वक्त इन्हें मिलता है उसमें वो सिर्फ workout करना ही पसंद करते हैं आज भी वो रोज़ एक दिन में कमसे कम पांच घंटे gym में गुज़ारते हैं ये body building में कई सारे awards भी जीत चुके हैं Bodybuilding के अलावा इन्हें air pistol shooting भी काफी पसंद है इन्हें भारत सरकार की तरफ से 2019 में स्वाभिमान खेल रत्न award से सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा पिछले साल इन्हें global youth achievement awards से भी नवाज़ा गया था
तो दोस्तों, ये है भारत के कुछ वो police officers जो अपनी duty से ज़्यादा bodybuilding के लिए जाने जाते हैं i hope आपको हमारी ये पेशकश पसंद आई होगी अगर हां तो विडियो को लाइक करके अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूलें मिलते है ऐसे ही कमाल के वीडियो के साथ तब तक के धन्यवाद…..
Link – https://youtu.be/OQbWXcejDqw
Link – https://youtu.be/L9EDPfls3P4
Link – https://youtu.be/WLuQa-uh0lI