5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 248/3

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Royal Challengers Bangalore का नाम है। इन्होंने 14 मई 2016 को Gujarat Lions के खिलाफ 248 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस मैच में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके चलते RCB को इस मैच में 144 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।

इस मैच में तब RCB के कप्तान Virat Kohli ने सिर्फ 55 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के लगाकर 109 रन बनाए थे, वहीं एक समय तक RCB के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे AB De Villiers ने सिर्फ 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्के लगाकर 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

4. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 257/5

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Lucknow Super Giants की टीम का नाम आता है। इन्होंने IPL के 16वें यानी की मौजूदा सीजन ही इस लीग का दूसरा सबसे विशाल स्कोर अपने नाम कर लिया। LSG ने 28 अप्रैल 2023 को Punjab Kings के खिलाफ 257 रनों की विशाल पारी अपने नाम की।

इस मैच में Lucknow की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। इस विशाल स्कोर को बनाने में सर्वप्रथम योगदान उनके ओपनिंग बल्लेबाज Kyle Mayers का था जिन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 54 रन बनाए। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Marcus Stoinis जिन्होंने 40 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 72 रन बनाए और अंत में Nicholas Pooran के 19 गेंदों में 45 रनों की बदौलत LSG ने पंजाब के समक्ष इतना विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 263/5

इस लिस्ट में पहले और अंतिम स्थान में Royal Challengers Bangalore का नाम आता है। RCB ने 23 अप्रैल 2013 को Pune Warriors के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 263/5 रन बनाए थे। जो कि IPL के इतिहास में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

इस मैच में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। जिसके चलते RCB ने यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

इसी मैच में यूनिवर्स बॉस Chris Gayle ने सिर्फ 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकें की मदद से 175 रन बनाए थे, जो IPL के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा निजि स्कोर भी था। इन दोनों ही रिकॉर्ड को तोड़ने में अभी तक किसी को कामयाबी नहीं मिली है।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 272/7

3 अप्रैल, 2024 को, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272/7 का स्कोर बनाया और आईपीएल इतिहास में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर दर्ज कर दिया। सुनील नरेन (85), अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (26) के योगदान के साथ, केकेआर ने न केवल अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया, बल्कि आईपीएल के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 277/3

27 मार्च, 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और बेंगलुरु के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड (24 गेंदों में 62 रन), अभिषेक शर्मा (23 गेंदों में 63 रन) के जबरदस्त अर्धशतक और हेनरिक क्लासेन की 34 गेंदों में 80 रन की पावर-पैक पारी देखने को मिली। इन तीनों की पावर हिटिंग के चलते मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला और मुंबई के खिलाफ इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

By Naveen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *