कौन है ये खूबसूरत गोल्फर जो सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से लड़को को दिवाना बना रही है ? और क्या है Halal Holidays जिसको लेकर मुसलमानो के बीच इतना क्रेज बढ़ रहा है वजह बेहद इंटरेस्टिंग है ? और क्यों भारत का यह गांव 15 अगस्त को आजादी नहीं मानता, क्या इनके तार आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं या फिर यह सभी गद्दार है जानेंगे आज? और हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी रहस्यमई झील जिसके अंदर छुपा है अरबो खरबों का खजाना जहाँ जाने से सरकार भी खौफ खाती है लेकिन क्यों सच्चाई जानकार आपके पसीने छूट जाएंगे, और अंत मे जानेंगे आखिर क्यों तमिलनाडु में डॉक्टर मरीज का इलाज करने से पहले उसकी कास्ट पूछते हैं मोदी सरकार में गरीबों के साथ ऐसा भेदभाव देखकर आपका खून खौल उठेगा बस बने रहे वीडियो के एन्ड तक |
Number 12
दोस्तों खेल जगत में कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी चर्चे होते हैं और ऐसे ही गोल्फर है ग्रेस चेरिस.. जिन्होंने अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती से भी खूबसुर्खिया बटोरी | चेरीस एक अमेरिकन प्रोफेशनल गोल्फर है और उन्होंने काफी छोटी उम्र में गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था, गजब बात तो यह है कि वह एक मॉडल भी है जो कि सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से छाई रहती है | ग्रेस चेरिस इतनी हॉट है की उनके सामने हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फिकी नजर आती है, इनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है जोकि आए दिन चेरिस की पोस्ट पर लाइक्स की छड़ी लगा देते हैं |
Number 11
हमारी यह दुनिया बेहद रहस्यमय है , जहाँ ऐसे कई राज दफन है जिनके बारे में आज तक कोई नहीं जान सका फॉर example आप हिमाचल के मंडी जिले मे मौजूद कमरुनाग झील को ही ले लीजिए जहाँ सदियों से अरबो – खरबों का खजाना छुपा हुआ है | झील का नाम घाटी के देवता कमरू नाक के ऊपर रखा गया जिनके बारे में कहा जाता है कि वह धरती के सबसे शक्तिशाली योद्धा थे लेकिन कृष्ण जी ने एक शर्त से उनका सिर मांग लिया, लेकिन कमरूनाग की आखिरी ख्वाहिश थी कि वह पूरा महाभारत का युद्ध देखें | तब श्री कृष्ण ने उनके कांटे हुए सर को हिमालय एक ऊंचे शिखर पर पहुंचा दिया, इन्हे पानी की दिक्कत ना इसलिए भीम ने वहां अपनी हथेली से वार करके एक झील बना दी थी और तभी से ये झील वहीं पर मौजूद है | बताया जाता है की झील में इतनी अधिक मात्रा में सोना और हीरे जेवरत है की पूरी दुनिया पर राज किया जा सकता है, साथ ही ये मान्यता है कि यहां पर जो कोई इस झील में सोना चांदी चढ़ाकर मन्नत मांगता है उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है लेकिन ये सोना चांदी कभी भी झील से निकाला नहीं जा सकता क्योंकि यह देवताओं का होता है जिसकी रक्षा खुद नाग कुल के प्राणी करते है |
Number 10
दोस्तों क्या आपको पता है भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर आप चले जाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे बाबा आजम के जमाने में आ गए हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के मातुर गांव की जहाँ आपको हर घर से वेद मंत्रो की आवाज सुनाई देगी, लोग एक दूसरे से इंग्लिश या हिंदी नहीं बल्कि संस्कृत में बात करते हुए दिखेंगे | आपको जानकर हैरत होगी कि आज भी इस गांव में गुरुकुल की तरह ही हर किसी को शिक्षा दी जाती है वह भी पेड़ के नीचे बैठकर, यही नहीं यहां पर बच्चे बच्चे को वेद पढ़ना कंपलसरी है |वेल गांव की इसी क्वालिटीज की वजह से आज इसे Sanskrit village of India कहते है |
Number 9
शादी हो या फिर किसी भी तरह की पार्टी कहा जाता है की अगर Nagin Dance नहीं हुआ तो समझो कुछ भी नहीं लेकिन आपने कभी सोचा आखिर यह डांस स्टेप इतना पॉप्युलर कैसे हुआ? असल मे दोस्तों इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं 1986 मे आई Nagina मूवी थी, जहाँ श्रीदेवी ने इस गाने में ऐसा डांस किया कि फिर यह इंडस्ट्री का स्टेप मार्क बन गया यहाँ तक हॉलीवुड की मूवी Bride and Prejudice मे भी इसे फिल्माया गया | इस डांस को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि से बाकी डांस की तरह सीखने की जरूरत नहीं है बस जब मन करे नागिन की तरह झूमने लागिये |
Number 8
दोस्तों समर हॉलीडेज या फिर विंटर होलीडेज के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप हलाल हॉलीडेज के बारे में जानते हैं? दरसल हलाल होलीडेज का मतलब होता है ऐसी जगाहे जहाँ पर मुसलमान अपनी धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं से समझौता किए बगैर छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं | यानी की ऐसी जगाहे जहां पर उन्हें खाने के साथ शराब नहीं परोसी जाये, जहाँ होटलो मे नवाज अदा करने के लिए उन्हें चटाई दी जाये और तो और उनके धर्म से जुड़ी उन सारी बातों को ख्याल रखा जाये जो उनके लिए हराम है |वेल इसी को देखते हुए कई कंपनियां हलाल होलीडेज का पैकेज तैयार कर रही है ताकि अरब देशों के अलावा भी मुसलमान वेस्टर्न कंट्रीज में बिना अपने कल्चर से समझौता किये छुट्टियों का मजा ले सके |
Number 7
दोस्तों गर्मी तो जोरों शोरो से पड़ रही है लेकिन क्या आपको पता है इससे सुकून देने वाला दुनिया का सबसे पहला पंखा मिस्र देश में Suilar Iskort Variyar ने बनाया गया था परन्तु ये एक टेबल फैन था, जिसके बाद Filip Dihal नाम के एक युवक ने सिलाई मशीन की मोटर पर पंखा लगाकर सीलिंग फैन का आविष्कार किया और फिर हर जगह पंखे को लेकर अलग ही क्रेज़ छा गया…..
Number 6
भारत में करीब 130 साल पहले साबुन आया था पर क्या कभी आपने सोचा है उसके पहले कपड़े कैसे धोए जाते थे? असल मे दोस्तों पहले भारतीय लोग ऑर्गेनिक चीजों से अपने कपड़े साफ करते थे जिसमें रीठा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, इस दौरान रीठा के छिलकों से निकला जाग गंदे कपड़ों में मैल को पूरी तरह साफ कर उन्हें एकदम चमकदार बना देता था, सिर्फ इतना ही नहीं आज भी महंगे और रेशमी कपड़ों को रीठा से ही साफ किया जाता है | हालांकि उस दौर में रीठा हर किसी के पास नहीं होता था इसलिए पहले लोग कपड़ों को गर्म पानी में रख दिया करते थे और फिर उसे पत्थरों से पीट-पीट कर साफ करते थे | इसके अलावा कपड़े धोने के लिए रेह का भी इस्तेमाल किया जाता था जिसके अंदर मौजूद सोडियम सल्फेट,मैग्नीशियम सल्फेट और कैल्शियम सल्फेट कपड़े साफ कर दिया करते थे |
Number 5
चलिये अब आपको मिलवाते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एलीवेटर से जो की Czech Republic की राजधानी Prague मे स्थित है | इस एलीवेटर की सबसे खास बात यह है की ये कभी नहीं रुकती और इस पर चढ़ने के लिए आपको पर्फेक्ट टाइमिंग की जरूरत होगी जिसकी वजह से इस एलीवेटर को एलिवेटर ऑफ डेथ कहा जाता है लेकिन गजब बात तो यह है कि आज तक कोई भी दुर्घटना इससे रिकॉर्ड नहीं की गयी |
Number 4
यह तो जग जाहिर है कि पूरा इंडिया 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे बनाता है लेकिन फ्रेंड्स आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का एक गांव ऐसा भी है जहाँ 15 को नहीं बल्कि 18 अगस्त को आजादी मनाई जाती है और यह काम करने से सरकार भी उन्हें नहीं रोक पाती | एक्चुअली मे 1947 मे जब देश आजाद हुआ तो हमें यह नहीं पता था कि कौन से स्टेट भारत में आएंगे और कौनसे पाकिस्तान में, वेल इसी काम के लिए ब्रिटिशर्स ने Cyril Radcliffe को अप्वॉइंट किया परन्तु एक गलती की वजह से रेडक्लिफ ने west बंगाल के छोटे से गांव Shibnibash को ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा डिक्लेयर कर दिया जबकि इस गांव में सबसे ज्यादा लोग हिंदू थे |ऐसे मे गांव के लोगों ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया तब कहीं जाकर 17 अगस्त की रात में यह गलती सुधारी गई और 18 अगस्त की सुबह इस गांव में इंडियन फ्लैग लगाया गया, तब से लेकर अब तक ये गांव 18 अगस्त कोई अपनी आजादी मानता है |
Number 3
फ्रेंड्स वैसे तो हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद है लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे बीच एक ऐसा भी फल है, जिसके खाने से 30 मिनट खट्टा नींबू भी सहद जितना मीठा लगने लगता है | जी हां और इस फल का नाम है मिरेकल फ्रूट जिसके अंदर मौजूद Miraculin नामक केमिकल की वजह से यह चमत्कार होता है |
Number 2
दोस्तों हमारे देश में कई ऐसे मंदिर है जिनके अपने अलग ही रहस्य है और उन्ही में से एक है गुजरात के मेहसाना में मौजूद मुर्गियों वाली माता का मंदिर, जहाँ देवी बहुचरा माता की पूजा की जाती है और यहाँ दुनिया भर से किन्नर पूजा करने के लिए आते हैं | कमाल की बात तो यह है कि गुजरात के बेचराजी कस्बे में स्थिति यह मंदिर दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जिसे किन्नरों के अलावा कोई और पूजा नहीं कर सकता, साथ ही इस मंदिर में रोज अनगिनत मुर्गे घूमने आते हैं इसलिए इस मंदिर को मुर्गे वाली माता के मंदिर से भी जाना जाता है |इसके अलावा कहा जाता है की किन्नरों के इस मंदिर में पूजा पाठ करने से उन्हें अगले जन्म में किन्नर जन्म नहीं मिलता साथ ही यहाँ वह लोग मन्नत मानने आते हैं जिनकी कोई संतान नहीं होती |
Number 1
दोस्तों कहां जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन आपको जानकर हैरत होगी की तमिलनाडु में इलाज से पहले डॉक्टर वहां के लोगों की कास्ट पूछते हैं? अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्यों है तो बता दें कि तमिलनाडु में ” वैश्या आर्य चेतना “नाम की एक ऐसी कम्युनिटी है जिसे एनेस्थीसिया से एलर्जी है यहां तक कि इससे उनकी मौत भी हो सकती है |सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस कम्युनिटी के लोगों के बॉडी में वह एंजाइम नहीं मिलता है जिससे एनेस्थीसिया को प्रोसेस किया जा सके, वेल इसके पीछे का कारण इस कम्युनिटी के लोगों का आपस में ही शादी करना है जिसकी वजह से इनके जींस में डाइवर्सिटी नहीं आ पाती और इन्हे ये खतरा बना रहता है |
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना अगर आपको ये वीडियो पसंद आई हो इसे लाइक करके ज्यादा से ज्यादा शेयर करना बिल्कुल ना भूले धन्यवाद |