दोस्तों देखिए Fitness influencers कैसे लोगो को चुना लगा रहे हैं। ये influencers ऐसे ही कई fake product का इस्तेमाल करके आपको गुमराह करते हैं। और इन सब influencers की list में सबसे Top पर हैं ये कच्चा Liver खाने वाला Liver King। खुद को Liver King कहने वाला इस आदिमानव ने खून के shorts लगाए थे। लेकिन क्या सच में ये खून था। असल में इनकी सच्चाई ये है की ये जो खून पीते हैं वो actual में beetroot का जूस होता है। और ये जो मांस खाते हैं वो सोयाबीन से बनता है। क्योंकि सिर्फ ये ही नहीं बल्की बॉलिवुड के Fitness influencers जैसे Salman, shahrukh, Aamir और तो और John abraham भी हमे आजतक मामू बनाते आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं की influencers के Fitness का सच जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे।
तो सबसे पहले बात ये की Fitness का मतलब 8%Body fat या hulk जैसी Body नहीं होती। दोस्तों fitness का मतलब होता है रोग मुक्त, शाक्तिशाली, सेहतमंद, एक Balance Body , एक Balance mind इस विडियो में सबसे पहला नाम आता है Bollywood industry का।
क्या ये नेचुरली possible है। क्युकी 35 – 40 साल के बाद तो इंसानी body की तो लूज हो जाती है। क्या इसी वजह से कई एक्टर Body Fat कम करने के लिए steroid लेते हैं। ख़ास तौर पर हम दंगल की बात करें तो इस movie के लिए Aamir ने Fat loss किया था तब उनकी museles कम होने की बजाय बड़ गई थी। पर अगर कोइ नेचुरली fat loss करता है तो उसके साथ साथ उसके museles भी loss हो जाती हैं। अब John Abraham को ही देख लो क्या ही कमाल के muscles mass steroid ना लेने का हैं। क्योंकि बहुत से actors अपने Body को Menten करने के लिए ऐसे steroid लेते हैं। और जब बात shooting की आती है तो Lighting, editing, और vfx से तो कौवा भी मोर दिखने लगता है। इसलिए जब कभी आप इन्हें Real में देखो तो ये कुछ ऐसे दिखते हैं। इसलिए दोस्तों इन Actors को देखकर motivate हो तो जाना पर इन्हें कभी copy मत करना।
No 2 Gracyanne Barbosa
दोस्तो ये हैं ब्राजीलियन मॉडल Gracyanne Barbosa जिनके instagram पर 10.8 million follower हैं। देखिए ये 204 किलो वजन उठाकर 1 इंच तक नहीं हिली। ना ही इनके expression change हुए, ना ही इनके पैरों में कोई हलचल हुई। लेकिन हम उसी साल की best power lifter को देखे तो आप समझ जाओगे की शायद Gracyanne मैडम जी ने कुछ तो झोल जरूर किया है। आखिरकार उसके ऐसे लगातार video आने के कारण लोग ने उसे कमेंट करना शुरु कर दिया। इसलिए दोस्तो ऐसे झूठे video से दूर ही रहना।
No 3 Tarun Gill
दोस्तो ये हैं Tarun मियां जो हर बार गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। शुरुआती दौर में इन्होंने नए body buldier को प्रेणना देकर ढेर सारे fallowers बड़ा लिए और फिर सस्ता रूटीन बनाकर सबको निराश कर दिया। हुआ यूं की शो की prize money को घोषित करते ही ऑडिशन के लिए लाइन लग गई lord शातिर Tarun का प्लान हो गया suscees। दरअसल Tarun ने शो के लिए sahil khan को As A Judge Appoint किया था। पर किसी को ये बात पता नहीं थी की Tarun ने आने वाले हर contestant से 2 हज़ार रुपए लिए हैं। और जब सब पैसे इकट्ठा हो गए तो पलटी मास्टर समान समेटकर चल दिए। लेकिन तब तक सब contestant ने sahil को पकड़ लिया जिसका खुलासा करने के लिए sahil ने अगले दिन video बनाकर कहा भैया जो invester हैं या reality show में कितने का बिकेगा उससे मेरा कोई संबध नहीं है। मुझे सिर्फ एक दिन के लिए वहां पे as a Judge आना है। पर थोड़े दिन बाद कब ये शो आके चला गया किसी को नहीं पता चला। अब भाई साहब रूठे fallower को funny videos बनाकर हंसाने का काम करते हैं। अब ऐसा करोगे तो troll होना तो पक्का ही है।
No 4 khan baba
4 मुर्गे 36 अंडे 3 किलो गोस्त और 5 लीटर दूध ये है इस आदमी का एक दिन का खाना। पाकिस्तान का khan baba दिन के 10 हज़ार calories खाकर 435 किलो का हो गया है। पर ये कितना सच है क्युकी इस khan baba का सपना wwe में participated करने का था। पर वहां से reject होने के बाद इस बाबा ने youtube पर अपनी कलाकारी दिखाकर कई पाकिस्तानी जनता को impress कर दिया। जिसके चलते कई लोग इसे पाकिस्तानी Hulk बुलाने लगे। पर अगर हम इन्हें गौर से देखे तो इनके शरीर के सामने इनका सर बहुत ही छोटा दिखता है। ऐसा लगता है की मानो इन्होंने अपने अंदर हवा के गुब्बारे लगाए हुए हैं। मान लो अगर कोइ 435 किलो का कोई इंसान हो तो वो ठीक से उठ नहीं सकता। और ये बाबा जोर जोर से भाग कर अपनी कलाकारी का प्रर्दशन दिखाते रहते हैं। लेकिन इतना होके भी इनका Guinness Book या फिर किसी अन्य website पर कोई जिक्र नहीं है। अब ये बाबा कितने Real है ये बात आप ही Decide करे। Khan Baba को दूसरो को पटकने की इतनी खुजली है की एक बार इन्होंने The great Khali को भी चैलेंज कर दिया था। इतना सब होने के बाद भी जब ये khan baba नहीं माने तो फिर आखिर में आकर हिंदुस्तानी भाहू को जवाब देना पड़ा।
No 5 Amit Panghal
Home made प्रोटीन ये उन लोगो के लिए है जो protein afford नहीं कर पाते। चलिए कुछ Time के लिए मान लिया की Amit अच्छा काम कर रहा है। पर जो जो चीजे Homemade protein बनाने के लिए लगती है वो भी तो expensive होती हैं इसलिए ये सब महंगी चीजे लेने से अच्छा है की बंदा सीधा दुकान से एक protein powder ही मंगवा ले। इतना ही नहीं अंत में इस महाशय ने कह ही दिया। guys ये शिलाजीत है ये Liquid फॉर्म में हैं। ये देखकर तो कोई भी कहेगा ये sponsor video है। चलो मान लिया की पापी पेट के लिए sponsor video बनानी पड़ती है। पर information तो ठीक से दो। इसलिए दोस्तो ऐसे Fake video se बच के रहना क्युकी ऐसे fake influencers Market में भरे पड़े हैं। इसलिए सावधान रहें सतर्क रहे। और एक बात जरूर याद रखना हर एक आदमी की Diet और Exercise उसके weight और Mental health के अनुसार होती है। इसलिए कभी किसी को copy मत करना।
तो दोस्तो इन सब Fitness influencers और gym जाकर अपनी हेल्थ मेंटेन कीजिए इस वीडियो में इतना ही मिलते है नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए वीडियो को लाईक और शेयर करना ना भूलें
Link – https://youtu.be/61HxyJ2aqWU