20 दिसंबर 1968 को एक नौजवान कपल गाड़ी में अपनी पहली डेट पर निकला था उनको प्राइवेसी चाहिए थी इसीलिए उन्होंने कैलिफोर्निया में हरमन लेक की तरफ गाड़ी मोड़ दी गाड़ी में 16 साला लड़की बैटी लू जेंसन और 17 साल का लड़का डेविड फराडे दोनों इस बात से बेखबर थे कि एक अजनबी आदमी इनका पीछा कर रहा है अभी वो लेक हरमन के पास रुके ही थे कि पीछे से अजनबी गाड़ी आई जिसमें बैठे शख्स ने डेविड और बैटी को गाड़ी से उतरने का कहा जब उन्होंने मना किया तो उस शख्स ने उनको डराने के लिए उनकी गाड़ी के पिछले व्हील पे एक फायर कर दिया डर के मारे डेविड और बेटी फौरन गाड़ी से निकल कर भागे जिस पर उस शख्स ने उन दोनों को गोली मार दी डेविड को सर पे तो बेटी को पांच गोलियां उसकी पीठ पर लगी इस सीन के बाद व शख्स फौरन मौके से फरार हो गया यही वो दिल दहला देने वाला वाकया था जिसने एक बदनाम जमाना सीरियल किलर की तलाश की शुरुआत की जी हां हम बात कर रहे हैं जोडियक किलर की जम टीवी की वीडियोस में एक बार फिर से खुशामदीद नाजरीन जोडियक किलर 20वीं सदी के सबसे डरावने सीरियल किलर्स में से एक है 1960 और 70 के दरमियान उसने अपने खौफनाक हमलों से पूरे सैन फ्रांसिस्को को डरा रखा था वह अखबारों और पुलिस वालों को लेटर भेजता फखर से अपने कत्ल का तरा कर करता और उनको सुलझाने के लिए पहेलियां भी भेजता था अपने पहले दो मर्डर करने के बाद वह 6 महीनों तक चुप बैठा रहा लेकिन फिर दोबारा से नमूद हुआ एक दूसरे मर्डर केस के साथ 4थ जुलाई 1969 यह अमेरिका में इंडिपेंडेंस मनाने का दिन था 18 साला डरलिन फेरेन और 16 साला माइकल मेजल फायरवर्क्स का सामान लेने गाड़ी में निकले थे उन्होंने नोटिस किया कि कोई अजनबी गाड़ी उनका पीछा कर रही है गाड़ी को धोखा देने के लिए वो ब्लू रॉक स्प्रिंग्स पार्क की पार्किंग में टर्न हो गए लेकिन पीछा करता अजनबी भी उनके पीछे ही पार्किंग में आ गया पहले उसने अपनी गाड़ी उनके बराबर में लगाई लेकिन कुछ सेकंड्स के बाद गाड़ी रिवर्स करके चला गया यह देखते हुए डार्लिंग और माइकल ने एक सुख का सांस लिया पर यह सुख सिर्फ कुछ ही लम्हों का मेहमान था अजनबी गाड़ी दोबारा से आई और इस बार उनकी गाड़ी का रास्ता ब्लॉक करके पीछे पार्क हो गई उसमें से एक शख्स निकला जिसके हाथ में एक एक पावरफुल फ्लैशलाइट थी जो उसने डार्ली और माइकल के मुंह पर मारी शुरुआत में उनको लगा कि शायद कोई पुलिस ऑफिसर है लेकिन इसके साथ ही उस शख्स ने उन दोनों पर गोलियां चला दी और फौरन गाड़ी में बैठकर फरार हो गया डार्लिंग तो मौके पर ही मर गई पर माइकल जख्मी हालत में जिंदा बच गया था कुछ देर बाद पास मौजूद तीन बच्चों ने पुलिस को बुला लिया माइकल ने कातिल का चेहरा देख लिया था जिसकी मदद से पुलिस ने बाद में कातिल का स्केच बनवा लिया इस वाकए का सबसे हैरान कुन मरहला यह था कि उसी दिन कत्ल के बाद रात के 12:4 पर वेलियो पुलिस डिपार्टमेंट को एक अजनबी शख्स की कॉल आती है जो वह किसी फोन बूथ से कर रहा था पर उसने कुछ बोलने से पहले ही फोन काट दिया यह जोडियक किलर की जानिब से पुलिस को की जाने वाली सबसे पहली फोन कॉल थी करीब एक महीने के बाद 1 अगस्ट 1969 को जोडियक किलर ने तीन अलग-अलग न्यू न्यूजपेपर्स को लेटर लिखे उसने लेटर में लेक हरमन में हुए मर्डर और इंडिपेंडेंस डे पर ब्लू रॉक स्प्रिंग्स पार्क में मरने वाली लड़की के कत्ल की जिम्मेदारी भी कबूल की अपनी बात को साबित करने के लिए उसने कुछ ऐसी डिटेल्स बताई जो सिर्फ पुलिस को पता थी जैसा कि कौन सी बुलेट फायर की गई थी कितनी गोलियां लगी और विक्टिम्स ने कौन से कपड़े पहन रखे थे लेटर के साथ जोडियक किलर ने एक इनकोडेड मैसेज भी साथ ही भेजा था और उसने डिमांड की कि यह सा अगले दिन न्यूजपेपर में छप जाना चाहिए वरना वह मजीद कत्ल गारत करेगा यह इनकोडेड साइफर इंटेलिजेंस एजेंसीज को डिकोडिंग के लिए भेज दिया गया लेकिन फिलहाल यह साइफर क्रैक ना हो सका अगले दिन न्यूज़पेपर में साइफर पब्लिश होने के बाद सैन फ्रांसिस्को से ताल्लुक रखने वाले एक कपल ने इस साइफर को उसी दिन क्रैक कर लिया उसमें लिखा था इट इ सो मच फन इट इज मोर फनन किलिंग वाइल्ड गेम इन द फोरेस्ट बज मैन इज द मोस्ट डेंजरस ए साइफर में उसने यह भी लिखा था कि वह आफ्टर लाइफ में बिलीव करता है और जो जो लोग व मार रहा है वह मरने के बाद वाली जिंदगी में उसके गुलाम बनेंगे न्यूज़पेपर को लिखे लेटर्स के बाद दो महीने तक खामोशी रही पर जोडियक किलर एक बार फिर से नए केस के साथ नमूद हुआ 27 सितंबर 1969 को एक कॉलेज का कपल पिकनिक मनाने बेरि एसा लेक के किनारे पर मौजूद था ब्रायन हार्टनेस और सिसिलिया शेप उन्होंने नोटिस किया कि एक आदमी उनके करीब आ रहा है उसने काला हुड पहन रखा था जिस पर जोडियक का सिंबल बना हुआ था करीब आते ही जोडियक ने अपनी गन निकाली और कपल से पैसे और गाड़ी की चाबियां मांगी ब्रायन के पास उस वक्त 75 सेंट्स थे जो उसने गाड़ी की चाबी के साथ उसको दे दिए इतने में उसने ब्रायन को गाड़ी की चाबी वापस की और बंदूक के जोर पर उन दोनों के हाथ रस्सी से बांध दिए फिर उसने अपना चाकू निकाला और दोनों पर कई बर किए यह सोचते हुए कि दोनों मर गए हैं जोडियक किलर वापस गाड़ी की तरफ गया और कपल की गाड़ी पर एक मैसेज लिखकर वहां से फरार हो गया उस मैसेज में जगह का नाम डेट टाइम और हथियार का नाम लिखा था पास मौजूद एक मछे को कपल जब जख्मी हालत में मिला तो उस वक्त उनकी सांसें चल रही थी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन सिसिलिया जख्मों की ताब ना लाते हुए चल बसी जबकि ब्रायन बच गया जिसने पुलिस को वाक के बारे में सब कुछ कुछ डिटेल में बता दिया अपने पिछले कत्ल की तरह जोडियक ने उसी दिन रात को 7:4 पर पुलिस को फोन किया और मर्डर की सारी डिटेल्स बता दी यहां पुलिस ने जोडिक की कार्रवाइयों में एक खास पैटर्न ढूंढ निकाला था पहला वह सिर्फ जवान कपल्स को ही टारगेट करता था दूसरा उसके हमले वीकेंड्स को ही होते थे या छुट्टियों के करीब तीसरा वह या तो रात के अंधेरे में हमला करता था या फिर शाम के वक्त जब हल्की-हल्की रोशनी होती है चौथा वह जो भी कत्ल करता फखर से उसका तरा करता जैसे अथॉरिटीज को चैलेंज कर रहा हो पांचवां ज्यादातर मर्डर वहीं किए जाते जो जानेमाने डेटिंग पॉइंट्स थे छठा ज्यादातर मर्डर गाड़ी में किए जाते और आखिर में सातवां पैटर्न यह था कि ज्यादातर मर्डर पानी के करीब होते थे इन सात पैटर्न से यह जाहिर होता है कि शायद जोडियक मोहब्बत से मायूस है या उसकी लड़कियों से खास नफरत है क्योंकि पिछले तीन में से दो हमलों में लड़के बच गए थे हालांकि पुलिस को इस बात का इल्म नहीं था कि जोडियक का अगला टारगेट इस पैटर्न को तोड़ने वाला है पिछले मर्डर से सिर्फ दो हफ्ते बाद 11 अक्टूबर 1969 को जोडियक ने पॉल स्टीन नामी एक कैब ड्राइवर को रात के 9:30 बजे रोका और उसे प्रेसिडियो हाइड्स की मेपल स्ट्रीट जाने को कहा जब ड्राइवर अपनी मंजिल पर पहुंच गया तो जोडियक ने पहले गाड़ी रुकने का इंतजार किया और फिर प पॉल स्टीन को पॉइंट ब्लैंक रेंज से शूट कर दिया उसके बाद जोडियक उतर कर आगे पैसेंजर सीट पर बैठा और पॉल की शर्ट का एक पीस काटकर अपने साथ ले गया इस मर्डर के दौरान पास मौजूद बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर से दो बच्चे यह सारा मंजर देख रहे थे उन्होंने फौरन पुलिस को इंफॉर्मेशन थी उन्होंने फौरन मेपल स्ट्रीट का रुख किया और रास्ते में उनका टकराव जोडियक से हुआ जो हल्की धुंद के बीच पैदल चल रहा था अब क्योंकि पुलिस किसी काले रंग के शख्स को ढूंढ रही थी इस वजह से उनका जोडियक पर ज्यादा शक नहीं गया क्योंकि यह ब्लैक नहीं था पुलिस ने जोडियक से रुक कर पूछा जरूर कि क्या उन्होंने इस एरिया में कुछ अजीब सा देखा है आगे से जोडियक ने बताया कि अगली गली में एक शख्स गन लहराता हुआ गया है लिहाजा पुलिस जल्दबाजी में उसी डायरेक्शन में चली गई हालांकि पुलिस ऑफिसर्स अगर उतर कर जोडियक को देखते तो उनको उसकी जैकेट पर खून के धब्बे नजर आ जाते जोडियक एक बार फिर से पुलिस की ग्रिफ्ट से भागने में कामयाब हो चुका था लेकिन पुलिस को पॉल स्टीन की गाड़ी से जोडियक के फिंगरप्रिंट्स मिल गए कुछ दिनों के बाद जोडियक ने न्यूजपेपर्स को दोबारा से लेटर्स लिखे और पॉल स्टीन की हत्या का सारा किस्सा हूबहू बता दिया और साथ में सबूत के लिए पॉल स्टीन की शर्ट का पीस भी भेज दिया इस बार उसने स्कूल बस पर हमला करने की धमकी दी थी इस धमकी से पूरे एरिया में खौफ की लहर दौड़ गई और पुलिस ने अगले कई हफ्तों तक सारी स्कूल बसेस का पीछा करना शुरू किया लेकिन स्कूल बस पे कभी भी कोई हमला नहीं हुआ जिन बच्चों ने जोडियक को देखा था उनकी मदद से जोडियक का एक नया फ्रेश स्केच बनवाकर तमाम टैक्सी ड्राइवर्स के बीच फैला दिया गया पर इस बार जोडिक एक नए तरीके से मैदान में उतरा टैक्सी ड्राइवर को मारने के ठीक 10 दिनों के बाद 22 अक्टूबर 1969 को जोडियक ने ओकलैंड पुलिस डिपार्टमेंट में फोन किया और कहा कि वह मेल्विन बैली जो कि उस वक्त एक जानेमाने वकील थे उनसे टीवी शो में बात करना चाहता है यह चैनल 7 का टॉक शो था जो उस दिन वक्त से पहले ही शुरू हो गया कुछ देर वेट करने के बाद जोडियक ने कॉल की लेकिन फोन काट दिया जब अगली बार उसने फोन की तो यह कॉल ज्यादा टाइम तक चली इस कॉल में जोडिक ने अपना नाम सैम बताया पूरे शो के दौरान 35 बार उसने कॉल्स की जिनमें से सिर्फ 12 ही ऑन एयर हुई कॉल्स के दौरान वकील ने कुछ सवालात किए जिस पर सैम उल्टे सीधे ही जवाब देता रहा बाद में मालूम पड़ा कि यह जोडियक ने कॉल ही नहीं की थी क्योंकि जिन लोगों ने जोडियक की असल आवाज सुन रखी थी उन सब ने कहा कि यह जोडियक की आवाज नहीं है इन्वेस्टिगेशन से मालूम पड़ा कि यह कॉल नेपा स्टेट हॉस्पिटल में मौजूद किसी मेंटल पेशेंट ने की थी टीवी शो ड्रामा के चंद हफ्तों के बाद न्यूजपेपर्स को जोडियक की तरफ से दो और लेटर्स रिसीव हुए इन लेटर्स के बीच में एक इनकोडेड साइफर था जो वह न्यूज़पेपर में दोबारा से पब्लिश करवाना चाहता था पहला साइफर जो कि एक ही दिन में क्रैक हो गया था इस बार वाला काफी ज्यादा मुश्किल था जो अगले 50 सालों तक डिकोड नहीं हो सका चंद साल पहले 2020 में तीन कोड ब्रेकर्स ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से इस साइफर को डिकोड किया इस साइफर में जोडियक ने अपने बारे में तो कुछ नहीं बताया ना ही और कुछ इंपॉर्टेंट क्लू दिया बल्कि यह जरूर कहा कि टीवी टॉक शो में कॉल करने वाला कॉलर मैं नहीं था जबकि साइफर के साथ जो लेटर उसने न्यूज़पेपर एडिटर के नाम लिखे थे उसमें पुलिस को आखिरकार एक क्लू मिल ही गया वह इस बार पुलिस को धमकी दे रहा था कि उसने एक बॉम बना लिया है जो उसकी बेसमेंट में पड़ा है कई पेजेस पे लिखे इस लेटर में काम की सिर्फ यही एक चीज थी अगर वह वाकई सच बोल रहा था तो इसका मतलब यह हुआ कि जोडियक किसी अपार्टमेंट में नहीं बल्कि घर में रहता है जहां बेसमेंट हो सकती है और उस वक्त बेसमेंट्स बे एरिया में इतनी कॉमन नहीं थी यानी जोडियक बे एरिया में नहीं रहता अपने घर में बेसमेंट का बताकर शायद जोडियक ने एक गलती कर दी थी इन लेटर्स के 5 महीने के बाद 22 मार्च 1970 को जोडियक ने हाईवे 132 पे कैथलीन जॉन्स नामी खातून को किडनैप करने की कोशिश की लेकिन खुशकिस्मती से वह जान छुड़ाकर भाग निकली जब पुलिस ने कैथलीन को जोडियक का स्केच दिखाया तो उन्होंने फौरन उसको पहचान लिया अगले 4 सालों तक जोडियक कई लेटर्स और साइफर्स भेजता रहा किसी में वह मर्डर की डिटेल बताता तो किसी में मूवी के रिव्यू लिख देता था एक लेटर में उसने बॉम्ब की लोकेशन भी बताई लेकिन उस लोकेशन पे पुलिस को ना ही कोई बॉम मिला ना ही कभी कोई धमाका हुआ उसका आखिरी लेटर 30th जनवरी 1974 को रिसीव हुआ जिसमें उसने अपने मर्डर का स्कोर कुछ ऐसे लिखा था मी 37 एसएफपीडी 0 यानी मैंने 37 मर्डर किए हैं जबकि सैन फ्रांसिस्को पुलिस डिपार्टमेंट का स्कोर जीरो है पर पुलिस का कहना था कि जोडिक एजरेट में ज्यादा नंबर्स बता रहा है जबकि उसके तरीके से किए जाने वाले मर्डर की तादाद सिर्फ पांच है पुलिस और दीगर लॉ इफोर्स ट एजेंसीज जैसा कि सीआईए ने जोडियक के बिहेवियर और उसके कत्ल करने के तरीके का पर गहरी रिसर्च करने के बाद यह नतीजा निकाला कि जोडियक कोई मामूली इंसान नहीं बल्कि मिलिट्री ग्रेड की नॉलेज रखता है क्राइम सीन से मिलने वाले फुटप्रिंट्स भी जिस जूते के बताए जा रहे हैं वो विंग वॉकर है जो नॉर्मली किसी मिलिट्री स्टोर पर मिलते हैं इसके अलावा क्रिप्टोलॉजी और साइफर का एक्सपीरियंस भी हो सकता है इसने मिलिट्री में रहने के दौरान हासिल किया हो अब क्योंकि पूरे अमेरिका में जोडियक किलर ने खौफ तारी कर रखा था और उसको खासी अटेंशन भी मिल रही थी और इसके बीच कई लोगों ने अटेंशन पाने के लिए जोडियक होने का झूठा दावा भी किया जिससे असल जोडियक की तलाश पुलिस के लिए और ज्यादा मुश्किल हो गई शुरुआत में पुलिस का शक आर्थर ली एलन नामी शख्स पर गया काफी सारे सबूत आर्थर के खिलाफ जा रहे थे एक तो यह कि उसका मिलिट्री बैकग्राउंड था दूसरा उसके पास से एक घड़ी मिली जिस पर जोडियक लिखा था और लोगो भी बना हुआ था लेकिन ना ही आर्थर की हैंडराइटिंग और ना ही फिंगरप्रिंट्स जोडियक से मैच हुए कई साल तक पुलिस की कस्टडी में रहने के बाद वह 1992 में मर गया पुलिस का दूसरा सस्पेक्ट रिचर्ड गायको स्की नामी शख्स था क्योंकि उसकी शक्ल जोडियक से मिलती थी लेकिन इसके अलावा उसकी हैंडराइटिंग और फिंगरप्रिंट्स जोडियक से मैच नहीं हुई इसी तरह पुलिस ने टोटल 50 लोगों को शक की बिना पर उठाया लेकिन उनमें से कोई भी ऐसा मुजरिम नहीं था जिसकी सारी प्रोफाइल जोडियक से मैच करती हो बेशक इस केस को हद से ज्यादा शोहरत मिली लेकिन जोडियक किलर की असल शनातन की दुनिया में आज तक एक मिस्ट्री बनी हुई है कि आखिर जोडियक कौन था उसने क्यों इतने लोगों का मर्डर किया और लाइफ आफ्टर डेथ वाली कहानी से हटकर उसका असल मकसद क्या था उम्मीद है जम टीवी की यह वीडियो भी आप लोग भरपूर लाइक और शेयर करेंगे आप लोगों के प्यार भरे कमेंट्स का बेहद शुक्रिया मिलते हैं अगली शानदार वीडियो में